एंपावर्ड गुजरिया

एंपावर्ड गुजरिया

2 मार्च 2025 को एंपावर्ड गुजरिया ग्रुप के द्वारा कंस्टीट्यूशन क्लब नई दिल्ली में ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस‘ पखवाड़े का आगाज अपने मिलन समारोह की ‘पहली वर्षगांठ‘ मनाकर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुश्री महामेधा नागर द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोकप्रिय नेत्री श्रीमती अलका गुर्जर के अतिरिक्त सुश्री महामेधा नागर, IES श्रीमति नीतू भड़ाना, ज्यूरिस्ट श्रीमती शीतल प्रधान, पार्षद नीतू मनीष चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

राजधानी दिल्ली में पार्लियामेंट से कुछ ही कदम की दूरी पर भिन्न-भिन्न क्षेत्रों और प्रदेशों से शिक्षित, व्यवसायी और कामकाजी वे महिलाएं सम्मिलित हुईं जिन्होंने अलग अलग व्यवसायों में उल्लेखनीय सफलता अर्जित कर समाज एवं परिवार में अपनी अलग पहचान बनाई है।

एंपावर्ड गुजरिया ग्रुप का मुख्य उद्देश्य सशक्त, सफल, शिक्षित और सम्मानित महिलाओं को एकजुट करना, एक दूसरे से मेलजोल बढ़ाना, अपने अनुभव साझा करके एक दूसरे की प्रेरणा बनना और सामाजिक और व्यावसायिक जीवन में एक दूसरे की सहायता करने के लिए प्रेरित करना है।

सौहार्दपूर्ण वातावरण में चाय पर चर्चा से कार्यक्रम का शुभारंभ कर, व्यक्तित्व निखारने और नेतृत्व की क्षमता पहचानने व विकसित करने तथा प्रतिभाशाली महिलाओं को पुरस्कृत करने और स्त्री विमर्श को समर्पित किया गया।

इस कार्यक्रम में टीम एंपावर्ड गुजरिया ग्रुप की संस्थापक सदस्य निर्मल डेढ़ा, अन्नू भड़ाना, नीतू श्यामदेव भड़ाना, डॉ. निकिता नागर एव वंदना तोंगड़ ने सभी आगंतुकों को ट्रॉफी और यथोचित उपहार देकर स्वागत किया। स्वादिष्ट लंच के साथ सभी गुर्जरियों ने एक दूसरे से मेलजोल बढ़ाकर, सम्पर्क कायम रखने के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन किया।

चित्रदीर्घा