भूमिका
राष्ट्रीय पर्वों पर कुछ आयोजन ऐसे होते हैं जो कार्यक्रम में सम्मिलित विभूतियों के कारण और विविध गतिविधियों में अपनी भूमिका निभा रहे प्रतिभागियों के कारण स्मरणीय हो जाते हैं। यहां पर बबीना कैंट स्थित केंद्रीय विद्यालय के ऐसे ही कार्यक्रम का विवरण प्रस्तुत किया जा रहा है।
प्रतिवेदन
(विद्यालय द्वारा जारी)
पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय बबीना छावनी में दिनांक 26 जनवरी, 2025 को देश का छिहत्तरवां गणतंत्र दिवस उल्लासपूर्वक मनाया गया।
इस अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में ब्रिगेडियर सुमीत रावत (अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंध समिति, 27 आर्म्ड ब्रिगेड, बबीना छावनी), विशिष्ट अतिथि कर्नल मनीष दधीच (नामित अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंध समिति, 27 आर्म्ड ब्रिगेड, बबीना छावनी) तथा माननीय प्राचार्य श्री संजय कुमार चौहान एवं अन्य उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम विद्यालय के मुख्य द्वार पर बैंड पार्टी, कब- बुलबुल, स्काउट – गाइड एवं एन सी सी कैडेट्स के द्वारा मुख्य अतिथि महोदय का हार्दिक स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण पश्चात् प्राचार्य श्री संजय कुमार चौहान जी ने हरित पौध और शुभकामना पत्र प्रदान कर मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि महोदय का स्वागत किया।
इस पावन अवसर पर विद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इनके अंतर्गत प्राथमिक एवं माध्यमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा समूह नृत्य एवं समूह गीत यथा-ये देश है वीर जवानों का, मैं मर भी जाऊं तो वतन ये याद रखेगा, कव्वाली-मिल गए जब हमारे कदम से कदम, इतिहास का आईना हूं, जो आज हमारा सपना है, मेरा देश है खूबसूरत इत्यादि देशभक्ति से सराबोर समूह नृत्य और गीतों की सरस प्रस्तुतियां दीं गईं।
इस अवसर केन्द्रीय विद्यालय आगरा संभाग द्वारा जारी बोर्ड परीक्षाओं में शत – प्रतिशत परिणाम प्रदान करने वाले विषय शिक्षकों एवं विद्यालय प्राचार्य श्री संजय कुमार चौहान जी को उनके कुशल निर्देशन और उत्कृष्ट प्रयास हेतु मुख्य अतिथि महोदय द्वारा प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गये।
गणतंत्र दिवस के अपने संबोधन में माननीय मुख्य अथिति महोदय ने सभी को संबोधित करते हुए, गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने देश हेतु अपना सर्वस्व बलिदान करने वाली महान विभूतियों के योगदान के प्रति अपना आदर प्रकट किया।
उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए, विद्यार्थियों को उत्साह के साथ कड़ी मेहनत करते हुए, निरन्तर उन्नति के शिखर पर अग्रसर होने हेतु प्रेरित किया। साथ ही विद्यालय की आधारभूत संरचना और उन्नत अकादमिक स्थिति की चर्चा करते हुए प्राचार्य एवं समस्त विद्यालय परिवार के संगठित एवं सकारात्मक योगदान की भी सराहना की।
इस पावन अवसर मुख्य अतिथि महोदय द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच मिष्ठान भी वितरित किया गया।
सूचना स्रोत
प्राचार्य श्री संजय कुमार चौहान जी