भूमिका
साहित्य मंच- टोडारायसिंह जिला टोंक के तत्वावधान में रा,उ, प्रा वि- गुजर वाडा ब्लॉक केकडी जिला अजमेर में गौरैया संरक्षण एक पहल, अभियान के अन्तर्गत स्कूली विद्यार्थियों को विलुप्त होती गौरैया चिड़िया के बारे में जागरूक किया| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री भंवर सिंह, देवगांव, राजस्थानी भाषा के वरिष्ठ साहित्यकार, विशिष्ट अतिथि शिवराज कुर्मी संयोजक साहित्य मंच- टोडारायसिंह एवं अध्यक्षता श्री रामबाबू सोनी , प्रधानाध्यापक ने की| मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बताया कि हमें जीवन में पशु पक्षियों को बचाने का पुण्य कार्य करते रहना चाहिए|गौरैया चिड़िया हमारी आंगन की शोभा रही है| यह हमें प्रातः काल जगाने का कार्य करती थी| गौरैया किसानों की हितैषी रही है| हमें इनके प्राकृतिक आवास का संरक्षण करना चाहिए| राजस्थानी भाषा पर आधारित गौरैया चिड़िया की स्वरचित कविता सुनाई गई| संयोजक शिवराज कुर्मी ने सभी बच्चों को गौरैया के चित्र दिखा कर चित्र बनाने के लिए प्रेरित किया| गौरैया चिड़िया संरक्षण के लिए प्रतिदिन एक मुठ्ठी चुग्गा एवं एक पानी का सकोरा अपने मकान की छत पर रखने को कहा| आप का छोटा सा प्रयास पक्षियों के संरक्षण में कारगर सिद्ध होगा| आने वाले गर्मी के मौसम में अधिक अधिक घोंसले एवं परिण्डे़ बांधने के लिए प्रेरित किया| अन्त में प्रधानाध्यापक श्री राम बाबू सोनी ने आभार व्यक्त किया| कार्यक्रम में शाला परिवार के शिक्षकगण एवं विद्यार्थी मौजूद रहे|