गुर्जर प्रीमियर लीग इंदौर में
पत्रिका की सुर्खी

गुर्जर प्रीमियर लीग इंदौर में

संस्था गुर्जर गौरव कल्याण परिषद द्वारा गुर्जर प्रीमियर लीग – 2025 का भव्य आयोजन आज दिनांक: 16 नवंबर 2025 इंदौर क्रिकेट क्लब, कानड़िया रोड इंदौर पर किया गया। इस प्रतिष्ठित क्रिकेट लीग में समाज के युवा खिलाड़ियों ने उत्साह और जोश के साथ भाग लिया।

इस वर्ष प्रतियोगिता में गुर्जर डिफेंडर्स (पुलिस), फार्मा किंग्स, लीगल लायंस, विधि वीर (वकील), इलेक्ट्रो ब्लास्टर (इंजीनियर), व्हाइटकोट वारियर्स (डॉक्टर), आईटी टाइटन्स, टेक वारियर्स (आईटी) और गौरव स्ट्राइकर्स जैसी कुल 9 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में कुल 13 रोमांचक मैच खेले गए।

फाइनल का रोमांचक मैच आईटी टाइटन्स(कप्तान किशोर गुर्जर) एवं टेक वारियर्स(मोनू (मोहन) छलोत्रे) के बिच हुआ जिसमे आईटी टाइटन्स (किशोर गुर्जर)टीम विजयी रही।

इस अवसर पर श्री के एस कपासिया डेली कॉलेज, निरीक्षक श्री आर डी कानवा सर (थाना प्रभारी परदेशीपुरा), निरीक्षक श्री दिनेश वर्मा (निरीक्षक साइबर जोन, इंदौर) श्री हरिश डागुर , क्रीड़ा भारती और डॉ ओ पी गुर्जर मुख्य अतिथि रहे।

आज के सफल आयोजन के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद।

कार्यक्रम के प्रायोजक जगदीश गुर्जर जी ABROACH इनवेस्टमेंट कंपनी इंदौर थे ।

कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारी श्री अशोक गुर्जर, डॉ आर सी गुर्जर , श्री किशोर गुर्जर, श्री शैलेन्द्र गुर्जर, श्री गोकुल गुर्जर, एवं श्री सुरेंद्र गुर्जर भी उपस्थित थे।

झलकियाँ

सुर्खियाँ

पत्रिका की सुर्खी

सूचना स्रोत

श्री अशोक गुर्जर जी, इंदौर

प्रस्तुति