होली मिलन का आयोजन

होली मिलन का आयोजन

सम्मानित मित्रो, दिनांक 23-3-25 को नोएडा सेक्टर 27 के क्लब हाउस में पीपीएस एसोसिएशन गौतम बुद्ध नगर व गौतमबुद्धनगर पेशनर्स वेलफेयर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में गौतम बुद्ध नगर के अतिरिक्त मेरठ व गाजियाबाद के साथियों ने भी सहभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजेंद्र प्रसाद सिंह सेवानिवृत्त पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा की गई और श्री विजय कुमार सिंह रेंज कोऑर्डिनेटर मेरठ रेंज, रमनपाल सिंह अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक समाज गौतम बुद्ध नगर व वरिष्ठतम श्री नरेंद्र स्वरूप भटनागर, श्री धर्मचंद, श्री आर के सिंह व श्री शैलेंद्र प्रताप सिंह की मंच पर गरिमामयी उपस्थिति रही। राष्ट्र गान से कार्यक्रम की शुरुआत की गई और शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु की शहादत को याद करते हुए शहीदों की याद में मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। धर्मशिला अस्पताल दिल्ली के चिकित्सकों व स्टाफ ने इस अवसर पर उपस्थितजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। समस्त उपस्थित महानुभावों को चिकित्सालय की ओर से स्मृतिचिन्ह प्रदान किये गयेे। आमन्त्रित कविवर सर्वश्री ओमप्रकाश यती, प्रमोद मिश्र ‘निर्मल’, ओम रायजादा व मनोज ‘अबोध’ और रमनपाल सिंह एवं श्री संजीव कुमार द्वारा कविता व गीत प्रस्तुत किए गए। साइबर क्राइम जागरूकता अभियान के तहत साइबर क्राइम एक्सपर्ट श्री राहुल कुमार उपनिरीक्षक के द्वारा साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया गया। श्री रघुराज सिंह चौहान के द्वारा पेंशनर्स ट्रस्ट के बारे में जानकारी दी गई और श्री सेवकराम यादव के द्वारा आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। अच्छे आयोजन हेतु आयोजकों को हार्दिक बधाई व शुभकामनायें! जय हिंद!

चित्रशाला

 

गुर्जर इंटरनेशनल एसोसिएशन का होली मिलन

(Gurjar International Association, GIA)