सम्मान

सम्मान

जयपुर (कास)। स्वामी विवेकानंद बालिका शिक्षा प्रचार समिति जयपुर के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक दिवस आयोजन के अवसर पर दिनांक 6 सितंबर 2025 को शिक्षक-सम्मान एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

समिति के अध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र मौर्य ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, विशिष्ट एवं उल्लेखनीय योगदान करने वाले शिक्षकों को स्वामी विवेकानंद शिक्षक गौरव सम्मान, स्वामी विवेकानंद शिक्षक रत्न सम्मान तथा स्वामी विवेकानंद टीचर्स अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

स्वामी विवेकानंद शिक्षक गौरव सम्मान से 6 शिक्षकों को, स्वामी विवेकानंद शिक्षक रत्न सम्मान से 25 शिक्षकों को तथा स्वामी विवेकानंद टीचर्स अचीवर अवार्ड से 25 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय के गांधियन थॉट एंड पीस स्टडी डिपार्मेंट के चेयरपर्सन प्रोफेसर जनक सिंह मीणा एवं विशिष्ट अतिथि राजस्थान विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार शर्मा होंगे। कार्यक्रम का आयोजन एसएस जैन सुबोध पीजी महिला महाविद्यालय रामबाग सर्किल जयपुर में किया जाएगा।

सूचना स्रोत

श्रीमती नाज परवीन

प्रस्तुति