सम्मान कार्यक्रम
रमनपाल सिंह

सम्मान कार्यक्रम

विगत रात्रि वरिष्ठ नागरिक समाज की ओर से मंगलमय इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में 80 वर्ष से अधिक आयु के सुपर सीनियर सिटीज़न्स को सम्मानित किया गया तथा विभिन्न खेल स्पर्धाओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

डा. राजेंद्र पुरवार के निर्देशन में भक्तिकाल से आधुनिक काल तक के स्वर्गीय कवियों की सुंदर काव्य प्रस्तुतियाँ गिरीश राघव, महीपाल सिंह, डा. राजेंद्र पुरवार, मनोज अबोध, मनोज पंत, ए.बी. त्रिपाठी, अवधेश सक्सेना, यशपाल त्रिखा, कमल गुप्ता, संजीव शर्मा, गीता गोयल, अनुपमा सक्सेना तथा शीला शर्मा द्वारा दी गईं।

कार्यक्रम का संचालन जयश्री पुरवार ने किया।

इस अवसर पर रमनपाल सिंह (अध्यक्ष), उर्वशी सिंह, देवेन्द्र सिंघल, ऑक्सफोर्ड सिरसा से नूतन भाटी व रचना नेगी, डी.के. सब्बरवाल, डा. डी.सी. तायल, लखी प्रसाद, महेन्द्र मेरवाना आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित कुछ युवाओं ने इसे अपने लिए ज्ञानवर्धक बताया।

सूचना स्रोत

रमनपाल सिंह

प्रस्तुति