सम्मानित मित्रो
माँ सरस्वती की कृपा से मेरे द्वारा सृजित निम्न तीन काव्य संग्रह
1. काव्य कुसुमारण्य 2. काव्य गौरवाँश एवं
3. काव्य सौरभाँश
प्रकाशित हो चुके हैं। ये सभी सामयिक, सामाजिक, आध्यात्मिक एवं राष्ट्रीय विषयों पर आधारित हैं। इनमें प्रयास किया गया है कि आमजन व विशेष रूप से बच्चों और युवाओं में शिक्षा के साथ संस्कार, कर्तव्य एवं राष्ट्र भाव के प्रति जागरूकता भी पैदा हो सके। आप सभी का सहयोग चाहिए जिससे कि लेखनी को धार मिल सके और माँ सरस्वती की कृपा एवं मनोबल के साथ और समाजोपयोगी सृजन हो सके। जिस साहित्य प्रेमी मित्र को ये पुस्तकें चाहिए वे मेरे फोन न. 9457740284 पर सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं और स्वयं पढने के साथ-साथ युवाओं और बच्चों को अवश्य पढ़वाएं।
धन्यवाद व जयहिंद।
सहयोगाकांक्षी
रमन ‘सिसौनवी’
प्रस्तुति