जयंती पर अधिवक्ता लेखन सम्मान का आयोजन

जयंती पर अधिवक्ता लेखन सम्मान का आयोजन

भूमिका

जयंती के अवसर पर अपनी तरह का एक अनूठा प्रयोग।

कार्यक्रम विवरण

मेरठ। शुक्रवार को स्व. बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट की जयंती हर्षाेल्लास से मनाई गई। बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट लगातार कैराना बार एसोसिएशन के छब्बीस वर्ष तक अध्यक्ष रहे। उत्कर्ष प्रकाशन मेरठ के कंकरखेड़ा स्थित कार्यालय में सर्वप्रथम सभी ने बाबू कौशल प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण किया।

पुरस्कार विवरण

मन्दिर महादेव मारूफ शिवाला कांधला धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा स्मृति अधिवक्ता लेखन सम्मान योजना के अंतर्गत अधिवक्ता लेखक श्याम सुंदर शर्मा की उत्कर्ष प्रकाशन मेरठ द्वारा प्रकाशित पुस्तक सोल्जर का चयन किया गया। सम्मान करते हुए एडवोकेट श्याम सुंदर शर्मा को डॉ. शिखा कौशिक एडवोकेट, शालिनी कौशिक और उत्कर्ष प्रकाशन के निदेशक हेमंत शर्मा ने प्रतीक चिन्ह व शाल ओढ़ाकर  उनको सम्मानित किया।

संबोधन

एडवोकेट श्यामसुंदर शर्मा ने कहा कि

“बाबू कौशल प्रसाद की दोनों सुपुत्रियां अपने पिता के पदचिन्हों पर चलने का प्रयास कर रही हैं। इसकी प्रशंसा की जानी चाहिए।”

डा. शिखा कौशिक ने बताया कि

“हर वर्ष बाबूजी के जन्मदिवस पर हम ऐसे अधिवक्ताओं को सम्मानित किया करेंगे। जो लेखक और समाजसेवी भी होंगे।”

उत्कर्ष प्रकाशन के निदेशक हेमंत शर्मा ने बताया कीज डा. शिखा कौशिक की पांच पुस्तक उत्कर्ष प्रकाशन द्वारा प्रकाशित हो चुकी हैं। उनमें पांचवी पुस्तक बाबू कौशल प्रसाद के व्यक्तित्व पर आधारित है।

कार्यक्रम में प्रतिभागी

कार्यक्रम में मुख्य रूप से धर्म सिंह, उत्कर्ष प्रकाशन के उपनिदेशक ए.के. शर्मा, सहनिदेशक नितिन शर्मा व प्रीति शर्मा एडवोकेट, सुहैल, एडवोकेट गिरधारीलाल, एडवोकेट शादाब, नीतिका पाल, एडवोकेट वेदपाल सिंह, एडवोकेट माखनलाल आदि मौजूद रहे।

सूचना स्रोत

श्री अक्षय कुमार जी

प्रस्तुति