अखिल भारतीय साहित्य परिषद
जिला शाखा टोंक के तत्वावधान में जिला स्तरीय कहानी लेखन प्रतियोगिता शुरू…
विषय (किसी एक विषय का ही चयन करना है।)
1. कुटुम्ब
2. परिवार-भाव
3. भारतीय परिवार व्यवस्था में सकारात्मक दृष्टि एवं औपनिवेशिकता के ऋणात्मक पक्ष
प्रतिभागी वर्ग
1. जिले के राजकीय एवं निजी स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा 8 से 12 तक के छात्र- छात्रा…
2. जिले के राजकीय/ निजी महाविद्यालयों में अध्ययनरत स्नातक एवं परास्नातक तक के विद्यार्थी…
3. श्रेणी 2 में नहीं आने वाले बंधु-बहिन, जो 30 वर्ष की आयु के हों…
4. 30 वर्ष से अधिक आयु के सभी साहित्य प्रेमी, जो परिषद के सदस्य ना हों…
शब्द सीमा
कम से कम 1000 शब्द और अधिकतम 4000 शब्द
email/whatsapp पर कहानी भेजने की अन्तिम तिथि 07.05.2025 रात्रि 12.00 बजे तक
प्रत्येक श्रेणी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बारह प्रतिभागियों को जिला स्तरीय कार्यक्रम में समारोहपूर्वक प्रशस्ति पत्र एवं पारितोषिक देकर सम्मानित किया जाएगा* तथा चयनित श्रेष्ठ प्रविष्टियों को प्रकाशित भी कराया जाएगा। साथ ही प्रान्त स्तर पर कहानी का चयन होने पर प्रांतीय स्तर पर भी सम्मानित किया जाएगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक बन्धु-बहिन अपनी कहानी सुस्पष्ट व सुन्दर शब्दों में लिखकर अथवा टाईप कराकर Word अथवा PDF फॉर्मेट में मौलिकता की शपथ या प्रमाण पत्र के साथ निर्धारित समय तक निम्न पते पर भेजने का कष्ट करें।
email id- absptonk@gmail.com
WhatsApp- 9460721528
सूचना स्रोत
ममता जाट मंजुला
प्रस्तुति