कराटे प्रतियोगिता

कराटे प्रतियोगिता

नेशनल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया के अन्तर्गत माध्यमिक शिक्षा विभाग, मुजफ्फरनगर द्वारा होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर में डिस्ट्रिक कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि यातायात प्रभारी इन्द्रजीत सिंह, प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया, कराटे रेफरी राकेश कौशिक, नीरज सैनी, जनपद क्रीडा क्लब के शारीरिक शिक्षक सत्यकाम तोमर, राहुल कुशवाह, अक्षय कुमार, यशपाल सिंह, बबीता राणा, नितिन बालियान, मनोज कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।


यातायत प्रभारी इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि

“विद्यार्थियों को खेलों के प्रति अधिक सजग होकर प्रतिभाग करना चाहिए। मार्शल आर्ट में मैं स्वयं भी ब्लैक बेल्ट चैम्पियन रहा हूँ। कराटे एक जापानी मार्शल आर्ट है जो आत्मरक्षा एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए उपयोगी है, यह कला हाथ और पैर की तकनीकों पर केन्द्रित है, जिसमें विभिन्न प्रकार के प्रहार, ब्लॉक, मुद्राएँ शामिल होती हैं। इस खेल में हमें मानसिक स्तर से भी स्वस्थ एवं मजबूत होना पडता है।”
जनपद स्तर कराटे प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के 86 बालक एवं बालिकाओं ने प्रतिभाग किया जिनमें जनपद स्तर पर अन्डर 14 में युग दहिया होली चाइल्ड पब्लिक इ.का., जडौदा, मुजफ्फरनगर, रजी, हमदान, अफसा, रिजा यूनिक इ.का., मुजफ्फरनगर। कृष्णा, विदित, देव गुप्ता, प्रिन्स, देव, मिनहा सनशाइन एकेडमी। अभय कुमार, महेश ज्ञानदीप बाल शिक्षा केन्द्र जू.हा. स्कूल, मुजफ्फरनगर में प्रथम स्थान प्राप्त किया।


जनपद स्तर पर अन्डर-17 होली चाइल्ड पब्लिक इ.का. जडौदा, मुजफ्फरनगर से सत्यम, एन्जी शागवान, परी दहिया, डी,ए.वी. इ.का. जानसठ, मुजफ्फरनगर से आयुष्मान, अक्षत, आर्यन, संग एकेडमी से अरहम, दर्श, जैनब, जैन कन्या इ.का.मु0नगर से सबरीन, आसमा, राजकीय इ.का. मुजफ्फरनगर से अक्षरा चौधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जनपद स्तर पर अन्डर-19 डी.ए.वी. कॉलेज, जानसठ, मुजफ्फरनगर से मनीष, एम.डी. इस्लामिया इ.का., मुजफ्फरनगर शरद सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षक नितिन बालियान, राखी सूर्यदेव, योगाचार्य सतकुमार, सचिन कश्यप, आदित्य कौशिक, फूलकुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।

सूचना स्रोत

श्री प्रविंद्र दहिया

प्रस्तुति