भूमिका
सहारनपुर स्थित बहादुरपुर में एक नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करना रहा। इस शिविर में देश के सुप्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर श्रॉफ के सहारनपुर के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उपस्थित रही। शिविर में आँखों की जांच, दवाइयां, चश्मे, और आवश्यकतानुसार मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए परामर्श नि:शुल्क प्रदान किया गया। शिविर में आह्वान किया गया कि
“आइए, नेत्रदान करें और रोशनी का संकल्प लें।”
विवरण
3 जनवरी 2025 को कृपा फाउण्डेशन बहादरपुर के तत्वावधान में डॉक्टर श्रॉफ चैरिटेबल मनानी हॉस्पिटल के सहयोग से निःशुल्क नेत्र परीक्षण कैंप ग्राम बहादुरपुर में लगाया गया। इस इस नेत्र परीक्षण कैंप के संबंध में सूचना क्षेत्र भर में हैंडबिल्स तथा पोस्टरों के माध्यम से दी गई थी। कैंप का उद्घाटन स्वामी कृष्णानन्द जी (जिलामंत्री) सहारनपुर ने किया और इससे पूर्व कार्यक्रम स्वामी जी ने हवन भी किया। क्षेत्र के विभिन्न निकटवर्ती गांवों जैसे सकतपुर, बहादरपुर, बुढाखेड़ा, भयनुकी, सढ़ौली हरिया, नुसरतपुर, अहमदपुर आदि से आये अनगिनत मरीजों का नेत्र परीक्षण हुआ जिनमें से बारह लोगों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया। उनका ऑपरेशन होगा। बाकी मरीजों की आंखों में अन्य किस्म की एलर्जी आदि पाई गई।
संबोधन
अपने उद्घाटन भाषण में स्वामी कृष्णानन्द जी ने कहा कि
“मनुष्य को अपने आंतरिक संसाधन; जैसे मन-बुद्धि-चित्त; को विकसित करने की दिशा में यथासंभव प्रयास करना चाहिए।”
जांच टीम में शामिल डा० योगेश ने बताया कि
“नेत्रों की साफ सफाई के बारे में जागरूकता न होना व प्रदूषण नेत्र रोगों का मुख्य कारण है लेकिन जागरूकता से इनसे पार पाया जा सकना संभव है। क्षेत्र के लोगों को कृपा फाउंडेशन के डॉक्टर महिपाल सिंह जी और सुशील कुमार का ऋणी होना चाहिए कि वो वर्षों से स्थानीय लोगों को नेत्र परीक्षण शिविरों का आयोजन कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं।”
चिकित्सक टीम
डॉक्टर श्रॉफ चैरिटेबल मनानी हॉस्पिटल की ओर से युवराज सिंह की लीडरशीप में डा० योगेश कुमार, विजन तकनीशियन शालिनी प्रदीप, विकास, संजीव, सचिन, आदि ने कैंप में अपनी अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया। श्री मयंक कुमार (प्रबंधक, विकलांगता प्रोजेक्ट) ने भी कैंप में भाग लिया।
इस पुण्य अवसर पर सढ़ौली हरिया से चौधरी सुरेन्द्र सिंह, नुसरतपुर से जीत सिंह, बहादरपुर से नकली सिंह आदि ने भाग लिया।
सूचना स्रोत
डा० महिपाल सिंह
चेयरमैन, कृपा फाउंडेशन
चित्रदीर्घा