व्यासपुर, 27 फरवरी! राधा स्वामी कॉलोनी में स्थित श्री त्रयंबकेश्वर शिव मंदिर में चल रही शिव अमृत कथा का समापन हो गया। कथा के समापन पर कथा व्यास निखिल महाराज ने शिव अमृत कथा के महत्व के बारे में बताया। कथा के समापन पर मंदिर में हवन यज्ञ किया गया, जिसमें क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के द्वारा सुख-समृद्धि को लेकर पूर्णाहुति दी गई।
कथा व्यास निखिल महाराज ने द्वादश ज्योतिर्लिंग की कथा को विस्तार से संगीतमय ढंग से सुनाया। कथा व्यास निखिल महाराज ने कहा कि
“शिव अमृत कथा का श्रवण मानव के जीवन को कल्याण की ओर लेकर जाता है। देश भर में ज्योतिर्लिंगों के दर्शन और पूजन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ते हैं। मान्यता है कि भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग के दर्शन मात्र से ही सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है। शिव महापुराण के अनुसार भगवान शिव लोक कल्याण के लिए लिंग के रूप में वास करते हैं। भारतवर्ष में यह 12 ज्योतिर्लिंग अलग-अलग स्थानों पर स्थित हैं। इनमें सर्वप्रथम श्री सोमनाथ का स्मरण किया जाता है। श्रावण माह में ज्योतिर्लिंगों के दर्शन और पूजन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ते हैं। भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग के दर्शन मात्र से ही सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है। शिव पुराण के अनुसार, जो व्यक्ति सुबह-शाम इन बारह ज्योतिर्लिंगों का नाम लेता है, उसके 7 जन्मों का पाप मिट जाता है। साथ ही वह जन्म मृत्यु के बंधन से मुक्त हो जाता है और मोक्ष को प्राप्त करता है।”
इस मौके पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जो देर शाम तक चलता रहा। इस मौके पर अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।
प्रस्तुति