महावीर जयंती पर विशेष

महावीर जयंती पर विशेष

नमन 🙏🙏

महावीर स्वामी का भजन
महावीर जयंती के उपलक्ष्य में

वंदन करती हूँ मैं,
अभिनंदन करती हूँ,
महावीर प्रभु भगवान ,
तुमको वंदन करती हूँ,

हरजन के इस महानायक को,
मैं वंदन करती हूँ।

तुम त्रिशला के हो जाए,
सिद्धार्थ पिता कहलाए,
तुम हो वर्धमान भगवान,
तुमको वंदन करती हूँ।

चैत्र शुक्ल त्रयोदशी को,
है जन्म दिवस प्रभु का,
हम गा रहे मंगलाचार,
तुम्हें मैं बंधन करती हूँ।

अवतरण दिवस पर करते ,
हम कोटि-कोटि प्रणाम,
हर युग के इस महानायक को,
मैं अभिनंदन करती हूँ।

जिओ और जीने दो,
यही मूल मंत्र प्रभु का,
प्रेम, अहिंसा, सत्य भाव,
को वंदन करती हूँ।

बुराई को जीतो प्रेम से,
यह उपदेश देते थे,
करे ना शत्रु मित्र में भेद,
उन्हें मैं वंदन करती हूँ।

सम्यक विचार, सम्यक दर्शन,
सम्यक चरित्र के स्वामी थे,
हे पंच महाव्रत दानी,
तुमको वंदन करती हूँ।

सत्य की नैया तो,
प्रभु डगमग सी डोले,
इसे कर दो भव से पार,
तुम्हें मैं वंदन करती हूँ।

स्वरचित ✍️✍️🙏🙏
सावित्री गौतम सत्या

अध्यापिकास, अलीगढ़ टोंक

प्रस्तुति