प्रथम दिवस
टोंक के तत्वावधान में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय टोडारायसिंह में तीन दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती प्रभा सारस्वत (समाजसेवी), योग शिक्षिका श्रीमती शशिप्रभा कटियार (पतंजलि महिला जिला प्रभारी, टोंक) एवं दिनेश कुमार जैन (तहसील अध्यक्ष), शिवराज कुर्मी (संयोजक, तहसील प्रभारी) मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे का मुख्य अतिथियों द्वारा तिलक वन्दन कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। महिला योग शिक्षिका ने बालिकाओं को तीन बार ओम का उच्चारण करवाया। इसके बाद सूक्ष्म व्यायाम, यौगिक क्रियाएँ, आसान एवं प्राणायाम, ध्यान करवाया गया।
उन्होंने बताया कि
“पहला सुख निरोगी काया, सभी को अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए प्रतिदिन नियमित रूप से योग करना चाहिए।”
अन्त में बालिकाओं को हास्यासन करवाने के बाद शान्ति पाठ से कार्यक्रम का समापन किया गया।
द्वितीय दिवस
पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान न्यास टोंक के तत्वावधान में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय- टोडारायसिंह में तीन दिवसीय योग शिविर के दूसरे दिन योग शिक्षिका श्रीमती शशि प्रभा कटियार, पतंजलि महिला जिला प्रभारी,टोंक द्वारा सूक्ष्म व्यायाम, प्राणायाम एवं सूर्य नमस्कार आदि यौगिक क्रियाएं करवायी गईं। इस कार्यक्रम में श्री मती प्रभा सारस्वत, समाजसेवी, राजेन्द्र प्रसाद विजयवर्गीय, समाजसेवी दिनेश कुमार जैन, तहसील प्रभारी भारत स्वाभिमान, शिवराज कुर्मी शिविर संयोजक एवं तहसील प्रभारी किसान पंचायत मौजूद रहे।
तृतीय दिवस
पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान न्यास टोंक के तत्वावधान में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय- टोडारायसिंह में तीन दिवसीय योग शिविर के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती अनुभा सिंह, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, टोडारायसिंह विशिष्ट अतिथि श्री इन्दुशेखर शर्मा, एडवोकेट, योग शिक्षिका श्रीमती शशि प्रभा कटियार, पतंजलि महिला जिला प्रभारी, टोंक द्वारा सूक्ष्म व्यायाम, यौगिक क्रियाएँ, प्राणायाम, आसन एवं हास्यासन आदि क्रियाएँ करवायी गईं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में जीवन में योग का महत्व बताया। हमेशा प्रसन्न रहने के लिए प्रेरित किया। तीन दिन में जो योग सीखा उसे प्रतिदिन नियमित रूप से करने को कहा। अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग अनिवार्य है। इस कार्यक्रम में श्रीमती प्रभा सारस्वत, समाज सेवी राजेन्द्र प्रसाद विजयवर्गीय, समाजसेवी दिनेश कुमार जैन, तहसील प्रभारी भारत स्वाभिमान न्यास, शिवराज कुर्मी शिविर संयोजक एवं तहसील प्रभारी किसान पंचायत ने तीन दिवसीय सफल योग शिविर में निस्वार्थ सेवा देने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
सूचना स्रोत
अशोक कुमार दुबे
जिला प्रभारी
भारत स्वाभिमान न्यास
टोंक
चित्रशाला
प्रथम दिवस
द्वितीय दिवस
तृतीय दिवस
वीडियो
सूचना प्रदाता
शिवराज जी कुर्मी