मानवता रत्न सम्मान 2025

मानवता रत्न सम्मान 2025

होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं चेयरमैन तथा मेरा वजूद फाउंडेशन के चेयरमैन श्री प्रवेन्द्र दहिया को ग्लोबल सोशल इन्टेªस्ट लीग एवं संस्था नेकी की राह द्वारा गौरी गोपाल वृद्ध आश्रम वृन्दावन में आध्यात्मिक वक्ता, मानवता के सेवाकारी आचार्य अनिरुद्धाचार्य महाराज, प्रसिद्ध भारतीय बॉक्सर विजेन्द्र सिंह, डॉ. गौरव शर्मा (अध्यक्ष, नेकी की राह), हर्षा रिचार्या, स्वामी अभिरामाचार्य द्वारा मानवता रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में वह सपत्नी रीटा दहिया के साथ सम्मिलित रहे।

यह मानव रत्न सम्मान प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया को ग्रामीण क्षेत्र में उत्कृष्ट शिक्षा के साथ-साथ तेरह वर्षों से लगातार पक्षियों के लिए प्रतिवर्ष 3500 किलोग्राम (35 कुन्तल) दाना व पानी से लगातार पक्षियों की सेवा करने, साथ ही साथ स्ट्रीट डॉग्स (गलियों के कुत्तों) एवं पक्षी कौओं को रोटियों एवं नमकीन दाल सेव से सेवा करने, समय-समय पर गरीब असहायों की मदद करने, अनाथ एवं कमजोर वर्ग के बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने के लिए मिला। प्रवेन्द्र दहिया समाज के लिए उत्कृष्ट सेवा करने की मिसाल कायम कर रहे हैं।

चित्रशाला