जयपुर में मुंशी प्रेमचन्द साहित्य रत्न सम्मान से सम्मानित
3 अगस्त 2025 को कृषि ऑडोटोरियम दुर्गापुरा जयपुर में मिला सम्मान।
आभाकाम संस्था कायस्थ समाज द्वारा हर वर्ष देश भर के कवि, साहित्यकार व समीक्षकों को मुंशी प्रेमचंद साहित्य रत्न सम्मान से सम्मानित करने के लिए राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है। इस वर्ष यह कार्यक्रम कृषि प्रबंध संस्थान ऑडोटोरियम दुर्गापुरा जयपुर में कलम के सिपाही व उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद की 145 जंयती पर आयोजित किया गया। इस राष्ट्रीय स्तरीय समारोह में कायस्थ समाज के प्रमुख भामाशाहों ने टोंक जिले से साहित्य सारथी मंच टोंक के नवोदित कवि हंसराज हंस,
संदीप जैन, टीकाराम राजवंशी, शायर महबुब अली मालपुरा व साहित्य सारथी मंच की संयोजिका व प्रमुख गजलकारा ममता जी मंजुला को मुंशी प्रेमचंद साहित्य रत्न सम्मान से सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में पूरे देश से आए 140 साहित्यकारों व कवियों को सम्मानित किया गया। साहित्य सारथी मंच के सभी सदस्यों ने सभी जिले के नवोदित कवि व साहित्यकारों को बधाई प्रेषित की है।
साहित्य सारथी मंच से चयनित कवि
कार्यक्रम की झलकियाँ
सुर्खी
सूचना स्रोत

प्रस्तुति