नेशनल नेचुरोपैथी डे

नेशनल नेचुरोपैथी डे

नेशनल नेचुरोपैथी डे – 2025

8वाँ प्राकृतिक चिकित्सा दिवस : प्राकृतिक आहार विषय पर

कार्यशाला एवं विविध कार्यक्रमों का आयोजन

आज 18 नवंबर 2025 को लाला चतर सैन जैन प्राकृतिक चिकित्सालय, अतिशय क्षेत्र वहलना, जनपद मुज़फ्फरनगर में 8वें राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राकृतिक चिकित्सा के समर्थक महात्मा गांधी जी को श्रद्धा-सुमन अर्पित कर किया गया। इसके उपरांत ‘प्राकृतिक आहार’ विषय पर विशिष्ट कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें प्राकृतिक जीवन-पद्धति के उद्भव, लाभ एवं आधुनिक स्वास्थ्य प्रणाली में इसकी उपयोगिता पर विस्तृत चर्चा हुई।

नेचुरोपैथ का सम्मान

प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले श्री धीरेंद्र गुप्ता तथा श्री ऋषभ गुप्ता को श्री प्रवेंद्र दहिया एवं डॉ. राजीव कुमार द्वारा स्मृति-चिह्न एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।

विद्यार्थियों का भ्रमण एवं शिक्षण सत्र

होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज, जड़ौदा के विद्यार्थियों को प्राकृतिक चिकित्सालय का भ्रमण कराया गया, जहाँ उन्हें प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति, उपचार विधियों और औषधि-मुक्त स्वास्थ्य संरक्षण के बारे में उपयोगी शिक्षण सामग्री एवं विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई।

राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य

भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा वर्ष 2018 से प्रत्येक वर्ष 18 नवंबर को नेशनल नेचुरोपैथी डे मनाया जा रहा है।
यह दिन 18 नवंबर 1945 की उस ऐतिहासिक घटना की स्मृति है, जब महात्मा गांधी अखिल भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा फाउंडेशन ट्रस्ट के आजीवन अध्यक्ष बने और प्राकृतिक जीवन के माध्यम से स्वास्थ्य सशक्तिकरण को राष्ट्रीय दिशा प्रदान की।

नेचुरोपैथी का मूल विश्वास है कि—
“शरीर में निहित प्राकृतिक उपचार शक्ति बिना दवाइयों के भी स्वास्थ्य पुनर्स्थापित कर सकती है।”
इस पद्धति में जल चिकित्सा, मिट्टी चिकित्सा, सूर्य स्नान, आहार चिकित्सा सहित अनेक विधाएँ उपयोगी मानी गई हैं।

आयुष मंत्रालय का विकास-पथ

* 09 नवंबर 2014 को आयुष मंत्रालय का गठन पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों को पुनर्जीवित करने की दृष्टि से किया गया।

* इससे पूर्व 1995 में स्थापित ISM&H विभाग तथा 2003 में पुनर्गठित AYUSH विभाग शिक्षा और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए कार्यरत रहे।

* राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान (NIN), पुणे वर्ष 2018 से विभिन्न वार्षिक विषयों पर आधारित राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।

आयोजन का मार्गदर्शन एवं सहयोग

8वाँ प्राकृतिक चिकित्सा दिवस

* INO,

* NIH तथा

* इंडियन योग एसोसिएशन के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।

इस आयोजन में योगाचार्य श्री सतकुमार, योगाचार्य श्री योगेश कुमार, तथा संस्थान के समस्त स्टाफ का उल्लेखनीय योगदान रहा।

सूचना स्रोत

श्री प्रवेंद्र दहिया जी

पाठ्य उन्नयन और विस्तार व प्रस्तुति

चैट जीपीटी