कृपा फाउण्डेशन के निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन
बहादरपुर, 31 अक्टूबर 2025.
समाजसेवा और मानव कल्याण की दिशा में निरंतर सक्रिय कृपा फाउण्डेशन, गाज़ियाबाद के अध्यक्ष डा० महीपाल सिंह के सान्निध्य में आज दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को एक निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन ग्राम बहादरपुर स्थित कृपा फार्म पर किया गया। इस जनोपयोगी शिविर का आयोजन डा० श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल, मनानी (सहारनपुर) के सहयोग से किया गया।
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में रह रहे लोगों को नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना तथा जरूरतमंदों को उचित चिकित्सकीय परामर्श व उपचार की सुविधा उपलब्ध कराना था।
शिविर में आसपास के गाँवों — सकतपुर, बहादरपुर, अहमदपुर, नुसरतपुर और बुड्ढाखेड़ा — से आए नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कुल पच्चीस ग्रामीणों का नेत्र परीक्षण इसमें किया गया, जिनमें से 13 व्यक्तियों को ऑपरेशन हेतु चिन्हित किया गया।
डा० श्रॉफ चैरिटी हॉस्पिटल की विशेषज्ञ चिकित्सक टीम ने प्रत्येक मरीज की सावधानीपूर्वक जाँच की और उन्हें आवश्यक परामर्श दिया। यह पहल ग्रामीण क्षेत्र में दृष्टिदोष से पीड़ित लोगों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आई।
शिविर को सफल बनाने में सुशील कुमार, संजीव, प्रदीप, पवन, विकास, रजनी और योगिता का विशेष सहयोग रहा, जिनके संयुक्त प्रयासों से यह सामाजिक पहल सुचारु रूप से संपन्न हुई।
डा० महीपाल सिंह ने कहा कि
“कृपा फाउण्डेशन का उद्देश्य केवल उपचार तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में स्वास्थ्य जागरूकता और संवेदनशीलता का वातावरण बनाना है। भविष्य में भी ऐसे अनेक शिविरों का आयोजन कर ग्रामीण जनजीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास जारी रहेगा।”
ग्रामीणों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कृपा फाउण्डेशन एवं श्रॉफ चैरिटी हॉस्पिटल के इस जनसेवी प्रयास के प्रति आभार व्यक्त किया।

सूचना स्रोत
श्री सुशील कुमार (फार्म व्यवस्थापक)
पाठ्य उन्नयन और विस्तार व प्रस्तुति



