उम्मीद संस्था द्वारा घिटोरनी में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता और कैरियर काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया गया। इस निबंध प्रतियोगिता का विषय ‘विकसित भारत श्रेष्ठ भारत 2047’ था। इसके अतिरिक्त कैरियर काउंसलिंग का आयोजन भी किया गया।
निबंध प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी लेखन कला के माध्यम से स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों के आत्मविश्वास में वृद्धि के साथ लेखन कला कौशल में भी वृद्धि हुई। इसी क्रम में बालकों के सराहनीय योगदान और भारतीय संस्कृति के प्रति लगाव और स्वामी विवेकानंद जी के द्वारा अच्छी बातों से जागरूकता बढ़ाने का प्रयास का भी संकल्प किया गया। यह आयोजन लेखन कला, शिक्षा और संस्कृति को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम रहा। इस शुभ अवसर पर उम्मीद संस्था घिटोरनी के मजबूत स्तंभ आदरणीय शिक्षक श्री अनिल जी और श्री महेन्द्र सिंह बिष्ट वरिष्ठ काउंसलर उपस्थित रहे।