ओरल रीडिंग फ्लुएंसी (ORF)

ओरल रीडिंग फ्लुएंसी (ORF)

शिक्षा विभाग के आदेशानुसार ओरल रीडिंग फ्लुएंसी (ORF) आकलन के पश्चात् विद्यालयों में बच्चों की पढ़ने की दक्षता को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक मेगा पी.टी.एम. एवं रीड-ओ-थोन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की सबसे विशेष बात यह रही कि इसमें केवल विद्यार्थी ही नहीं, बल्कि उनके अभिभावक भी सक्रिय रूप से शामिल हुए। बच्चों और अभिभावकों ने मिलकर अनेक रोचक एवं ज्ञानवर्धक पुस्तकों का सामूहिक पठन किया। इस अभ्यास ने न केवल बच्चों के पढ़ने के कौशल को निखारा, बल्कि घर-परिवार में भी अध्ययन के प्रति सकारात्मक वातावरण विकसित किया।

कार्यक्रम के इसी अवसर पर विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी जी का जन्मदिन भी बड़े उत्साह और सरलता के साथ मनाया। कक्षा 4 के बच्चों ने मिलकर विद्यालय प्रांगण में एक कचनार का पौधा रोपा। इस प्रतीकात्मक कार्य से बच्चों ने यह संदेश दिया कि राष्ट्र निर्माण केवल शिक्षा और ज्ञान से ही नहीं, बल्कि प्रकृति के संरक्षण और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी निभाने से भी होता है।

इस प्रकार यह आयोजन पढ़ने की आदत, अभिभावक-शिक्षक-विद्यार्थी के सहयोग तथा पर्यावरण चेतना—तीनों का सुंदर संगम बन गया।

सूचना स्रोत

श्रीमती शोभा कंवर जी

पाठ्य उन्नयन और विस्तार व प्रस्तुति