श्री द्रोणाचार्य पी. जी. कॉलेज, दनकौर की मेन्टोर-मेंटी समिति (IQAC), द्वारा “परीक्षा पर चर्चा: परीक्षा और कैरियर को लेकर सही समझ कैसे बने” विषय पर एक परिचर्चा/कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 11/12/2025 को किया गया। जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में परीक्षा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना, तनाव प्रबंधन के तरीकों से परिचित कराना तथा करियर योजना को लेकर सही समझ प्रदान करना रहा। कार्यक्रम का आयोजन, संयोजिका डॉ. नाज़ परवीन (समन्वयक, मेंटर-मेंटी समिति, IQAC) के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य आदरणीय डॉ. गिरीश कुमार वत्स जी के द्वारा ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन करके किया गया। उन्होंने छात्र छात्राओं को कहा कि सफलता का कोई आसान तरीका नहीं होता, दुनिया में सफल वही हुआ है जिसने खुद को अनुशासन की कसौटी पर खरा उतारा है। जीवन में सफल व्यक्तियों के पीछे ही लोग चला करते हैं। महाविद्यालय की उप प्राचार्या डॉ रश्मि गुप्ता जी ने कहा कि अगर अच्छे नंबर लाना है तो पढ़ना होगा। इस बार यूनिवर्सिटी ने ऑब्जेक्टिव क्वेश्चंस के रूप में बी ए, बी एस सी, बी कॉम की प्रथम सेमेस्टर परीक्षा कराने का निर्णय लिया है हमें उसी आधार पर प्रैक्टिस भी करनी है। डॉ. राजीव पाण्डेय ने छात्रों को परीक्षा को कैसे हल करना है ताकि कोई गलती न हो पर विस्तृत जानकारी दी। इसी क्रम में श्री अजय कुमार ने छात्र छात्राओं को सामर्थ पोर्टल की बारीकियों को समझाया ताकि छात्र अपना व्यक्तिगत डेटा सावधानी और सतर्कता से भरें। डॉ. प्रशांत कन्नौजिया ने कहा कि एक-एक प्रश्न जरूरी है इसलिए पहले प्रश्नों को पढ़ें फिर हल करें जल्दबाजी न करें। डॉ अज़मत आरा ने छात्रों को ओ.एम.आर.शीट सावधानी से कैसे भरें जिससे छात्रों की परीक्षा का मूल्यांकन सही तरीके से हो, अधिकांश छात्र छात्राओं के द्वारा इस तरीके की गलती कर दी जाती है जिससे उनका सही मूल्यांकन नहीं हो पाता। श्री अमित नागर ने कहा कि परीक्षा से पूर्व अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है ताकि मेहनत पूरी शिद्दत से की जा सके। श्रीमती सुनीता शर्मा ने कहा कि कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। श्री प्रिंस त्यागी ने कहा कि अपनी ओ.एम.आर. शीट को न ही मोड़ना है और न ही गंदा करना है ताकि आपका मूल्यांकन सही हो सके। डॉ संगीता रावत ने छात्रों को ब्लैक, ब्लू बॉल पेन, और सही गोले भरने एक से अधिक गोले न भरने जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी दी, जिससे छात्रों में गलतियों की संभावना कम से कम हो। अंत में कला संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ देवानंद सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन देकर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों ने उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
झलकियाँ

सूचना स्रोत

श्री द्रोणाचार्य (पी. जी. ) कॉलेज, दनकौर ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश।
पाठ्य उन्नयन और विस्तार व प्रस्तुति



