परिंडा एवम कृत्रिम घोंसला बांधा 

परिंडा एवम कृत्रिम घोंसला बांधा 

उनियारा उपखंड मुख्यालय के शिवराजपुरा ग्राम पंचायत अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय सरदारपुरा में गर्मी की ऋतु के आगमन पर पक्षियों के लिए पीने की पानी की सुविधा एवम निवास के लिए कृत्रिम मिट्टी का घोंसला विद्यालय परिसर के पेड़ पर बांधा गया।

सरदारपुरा के शिक्षक संदीप कुमार जैन ने बताया कि

“दादू पर्यावरण सेवा संस्थान रानीपुरा के द्वारा 21 मार्च को गौरैया दिवस पर निशुल्क परिंडा एवं घोंसला वितरण किया गया था । पक्षियों के प्राण बचाने के लिए चलाए गए इस अभियान के अंतर्गत वितरण किए गए परिंडा एवम घोंसले को राजकीय विद्यालय में एवं अन्य स्थानों पर बांधा गया।”

इस अवसर पर विद्यालय की संस्था प्रधान श्रीमती मीनाक्षी कुमारी सोयल, शिक्षक एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

विद्यालय के बालक-बालिकाओं में पक्षियों के प्रति जागृति पैदा करने के लिए बालकों को परिंडा बांधने की प्रक्रिया समझाई गई।

चित्रशाला

सूचना सूत्र

श्री संदीप जैन ‘नवोदित’

प्रस्तुति