भूमिका
श्रीमती सुखदेवी इण्टर कालिज निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है और इसके कार्यक्रम ही ऐसे संदेश देते हैं। मसलन भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा के द्वारा विद्यालय के शैक्षणिक प्रशासन से स्वयं संपर्क कर उदीयमान विद्यार्थियों को साइकिलें भेंट करने का निर्णय।
आमंत्रण पत्र
कार्यक्रम विवरण
आज दिनांक 04 जनवरी, 2025 को विद्यालय में जिलाधिकारी महोदया श्रीमति निधि गुप्ता वत्स के द्वारा विज्ञान एवं वाणिज्य प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। उन्होंने बनाये गये मॉडल्स के विषय में विद्यार्थियों से गहन जानकारी भी प्राप्त की। छात्र-छात्राओं ने अपने द्वारा बनाये गये मॉडल्स की विधि एवं उपयोगिता के विषय में जानकारी दी।
विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता का विकास करने हेतु विद्यालय में संचालित ‘आज के प्रधानाचार्य’ योजनान्तर्गत कार्यरत रहे 102 छात्र-छात्राओं को और ‘व्यवस्था कालांश’ में अध्यापन करने वाले 62 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र भी वितरित किये गए।
जिलाधिकारी का संबोधन
जिलाधिकारी महोदया ने अपने उद्बोधन में कहा कि
“ऐसे नवाचार से छात्र-छात्राओं में नेतृत्व एवं सृजनात्मकता का विकास होता है। विज्ञान एवं वाणिज्य प्रदर्शनी के मॉडल सिद्ध करते हैं कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं में सृजन की अपार सम्भावनायें परिलक्षित होती हैं। मॉडल के सम्बन्ध में विद्यार्थियों के ज्ञान को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि सम्बन्धित विषयाध्यापकों ने विद्यार्थियों के साथ बहुत परिश्रम किया है, इस हेतु समस्त विद्यालय परिवार बधाई का पात्र है।”
प्रशस्ति
साइकिल वितरण
भारतीय स्टेट बैंक शाखा हसनपुर के द्वारा बोर्ड परीक्षा 2024 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली हसनपुर तहसील के 03 इण्टर कॉलेज श्रीमती सुखदेवी इण्टर कॉलेज हसनपुर, किसान इण्टर कॉलेज ताहरपुर एवं राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज हसनपुर की मेधावी 18 छात्राओं को बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के अन्तर्गत साईकिल प्रदान की गयी हैं ।
आभार
कॉलेज के प्रधानाचार्य ने जिलाधिकारी महोदया, समस्त अतिथि, अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर श्री अनिरूद्ध रस्तौगी, श्री ज्ञानेन्द्र रस्तौगी, श्री प्रमोद अग्रवाल, श्री राजीव कुमार, श्री रामनाथ सैनी, श्री शलभ भारद्वाज, श्री धर्मप्रकाश अग्रवाल, श्री रामकिशोर सिंह, श्रीमती कुमकुम, श्री विष्णु कुमार रस्तौगी, श्री विनय प्रकाश सिंघल, श्री राजपाल प्रजापत, श्री जयपाल सिंह एवं प्रशस्ति पत्र एवं साईकिल पाने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आयोजन में श्री संदीप कुमार, श्री आलोक कुमार, श्री सचिन कुमार, श्री भगवान दास, श्री मूलचन्द, श्री प्रेमराज सिंह, श्री अभिषेक चौधरी, श्री धर्मेन्द्र, श्री पदम सिंह सहित समस्त स्टॉफ ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ० ललित कुमार सारस्वत ने किया।
सुर्खियां
सूचना स्रोत
प्रधानाचार्य
श्रीमती सुखदेवी इण्टर कालिज
हसनपुर जिला-अमरोहा। दिनांक 04-01-2025
पृ०सं०ः1148/2024-25
प्रस्तुति