पुस्तक लोकार्पण

पुस्तक लोकार्पण

विगत दिनों श्री मध्य भारत हिंदी साहित्य समिति, इंदौर के विशाल सभागार में एक भव्य साहित्यिक आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध साहित्यकार श्री एम. एल. चतुर्वेदी जी की दो महत्वपूर्ण कृतियों— ‘और मोती बिखर गए’ तथा ‘अर्पण’ का लोकार्पण किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्य प्रदेश के वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित साहित्यकार श्री सूर्यकांत नागर ने की। इस अवसर पर मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी, भोपाल के निदेशक डॉ. विकास दवे मुख्य अतिथि के रूप में पधारे। साथ ही, वरिष्ठ साहित्यकार एवं समाजसेवी श्री अनिल त्रिवेदी ने सारस्वत अतिथि की गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराते हुए कार्यक्रम की शोभा में चार चाँद लगा दिए।

लोकार्पण समारोह में श्री चतुर्वेदी जी की सोसायटी के सदस्यों के साथ-साथ अनेक वरिष्ठ साहित्यकारों ने भी भाग लिया। उनकी उपस्थिति और सहभागिता ने आयोजन को और अधिक महत्वपूर्ण एवं सार्थक बना दिया।

इस प्रकार यह लोकार्पण समारोह पूर्णतः सफल रहा और सभी की स्मृतियों में साहित्यिक गरिमा एवं स्नेह का एक अविस्मरणीय अवसर बनकर अंकित हो गया।

सूचना स्रोत

रचनाकार

प्रस्तुति