आज मेरठ जनपद के विकास खंड सरधना के अंतर्गत आने वाले ग्राम शाहपुर जदीद में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षा दल विभाग के स्थापना दिवस पर एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांव के सामाजिक प्रांगण में आयोजित इस समारोह में क्षेत्र के युवाओं, स्वयंसेवकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल स्थापना दिवस का उत्सव मनाना था, बल्कि युवा शक्ति को संगठित कर उन्हें राष्ट्रहित, सामाजिक उत्तरदायित्व और सामुदायिक विकास के प्रति प्रेरित करना भी था।
इस अवसर पर सरधना के ब्लॉक विकास अधिकारी श्री सुनित भाटी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके आगमन पर विभागीय अधिकारियों तथा ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। श्री भाटी ने अपने संबोधन में युवा कल्याण विभाग की भूमिका, उसके उद्देश्यों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि युवा किसी भी समाज की धुरी होते हैं और यदि उनके उत्साह को सही दिशा मिले, तो वह समाज, प्रदेश और राष्ट्र—तीनों के लिए प्रगति का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं। उन्होंने प्रांतीय रक्षा दल द्वारा किए जा रहे अनुशासन, सेवा और सुरक्षा से जुड़े कार्यों की सराहना की और युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने गांव के विकास कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लें।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, प्रेरक भाषणों और विभागीय गतिविधियों का भी संचालन किया गया, जिससे प्रतिभागियों में जोश और उत्साह का संचार हुआ। ग्राम शाहपुर जदीद में आयोजित यह समारोह न केवल स्थापना दिवस का उत्सव था, बल्कि सामुदायिक एकजुटता और युवा सशक्तिकरण का सशक्त उदाहरण भी बन गया।
झलकियाँ



सूचना स्रोत
श्री सुनित भाटी जी
पाठ्य उन्नयन और विस्तार व प्रस्तुति



