धन सिंह कोतवाल का स्मरण

धन सिंह कोतवाल का स्मरण

स्मरण श्री धन सिंह कोतवाल का

धनसिंह कोतवाल जी की बड़ी शहादत उनके नाम पर हरियाणा में होंगे कार्यक्रम, पाठ्यक्रम में शामिल करने की कि जाएगी सरकार से मांग
मुख्य अतिथि राजेश नागर, कैबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार

दिनांक 27 नवंबर 2025 को क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान मेरठ द्वारा धनसिंह कोतवाल जी के जन्म दिवस पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के नेताजी सुभाष चंद्र सभागार में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

आज की संगोष्ठी के मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार के केंद्रीय मंत्री राजेश नागर जी रहे। राजेश नागर जी ने अपने उद्बोधन में कहा की क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल जी को पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार से पत्राचार करेंगे। हरियाणा में भी बड़े स्तर पर धनसिंह कोतवाल जी पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मंत्री राजेश नागर जी ने आगे कहा कि धनसिंह कोतवाल जी की शहादत भारतीय इतिहास में बड़ी शहादत है । धन सिंह कोतवाल जी ने 1857 में दो जैल तोड़ी 800 से ज्यादा कैदियों को 1857 में जेल से मुक्त कराया और मारो फिरंगियों का नारा देकर क्रांति की शुरुआत की। आज भी सुनकर दुख होता है कि उनके गांव पर तोपों से आक्रमण करके अंग्रेजों ने 400 से अधिक लोग मारे थे  उन्हें कई दिनों तक पेड़ों पर फांसी पर लटकाए रखा गया था।

अति विशिष्ट अतिथि लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि धनसिंह कोतवाल जी की जितनी बड़ी शहादत है उतनी बड़ी ही गुमनामी है। हमारा दायित्व है कि हम सब मिलकर धनसिंह कोतवाल जी के सम्मान में कार्य करें। उनको यथोचित सम्मान दिलाने का प्रयास करें । मैं लोनी में भी धनसिंह कोतवाल जी के नाम पर सड़क का नामकरण कराऊंगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकप्रिय पूर्व सांसद राज्यसभा एवं उड़ीसा प्रभारी श्री विजयपाल सिंह तोमर ने अपने उद्बोधन में कहा कि 1857 की क्रांति में धनसिंह कोतवाल जी का बड़ा बलिदान है।

आज की संगोष्ठी में श्री ओमप्रकाश चेयरमैन,श्री निशांत चेयरमैन, अतुंल तेवतिया जिला अध्यक्ष बुलंदशहर, पूर्व खादी ग्राम उद्योग बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर यसवीर सिंह, पूर्व विधायक कमल सिंह मलिक, आर्य दयानंद नागर, सहित आदि प्रमुख समाजसेवियों ने संबोधित किया।

आज जन्मोत्सव के अवसर पर क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल जी के लिए विशेष एकल कार्य करने वाले 31 व्यक्तियों को क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल सम्मान 2025 प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सम्मानित होने वाले प्रमुख व्यक्तियों में एक -डॉक्टर अशोक कुमार चौधरी,दो डॉक्टर वेदपाल सिंह चपराना, तीन डॉक्टर यतेंद्र कटारिया, प्रोफेसर प्रशांत कुमार, पांच नवीन कुमार सिरोही, 6 स्वामी सत्यदेव, 7 जितेंद्र डेढा,8 बलवीर सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख, 9 श्री महाराज सिंह, 10 डॉक्टर किरण सिंह, 11 सत्येंद्र पटेल प्रखर, 12 डॉक्टर राकेश कुमार आर्य, 13 सतीश खटाना, 14 विक्रम सिंह एडवोकेट, 15 सरबजीत सिंह कपूर, 16 रामपाल सिंह, 17 डॉक्टर कलम सिंह, 18 गुलाम अब्बास चौधरी, 19 डॉक्टर मोमराज सिंह गुर्जर, 20 राजबल सिंह, 21 सुभाष प्रधान, 22 डॉक्टर कमल सिंह मलिक, 23 आर्य दयानंद नागर, 24 डॉक्टर यसवीर सिंह,25 ठाकुर अजय सोम, 26 प्रधानाचार्य देशपाल सिंह, 27 डॉक्टर जयवीर सिंह, 28 सत्येंद्र आर्य, 29 तिलक राज अधाना 30 करनल अतर सिंह, 31  मैनपाल सिंह को सम्मान से सम्मानित किया गया

आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रोफेसर देवेश चंद शर्मा, पूर्व जीएम श्री बृजपाल सिंह चौहान, कैप्टन सुभाष चंद्र, जगत सिंह दोसा, विनय कुमार, संजय धामा, मनोज धामा, प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह, प्रधान जगरूप गगोल,प्रधानाचार्य योगेंद्र पाल, प्रधानाचार्य शुगम सिंह धामा, प्रधानाचार्य रजनी रानी शंकधर, प्रधानाचार्य डॉक्टर मंजू देवी, डॉ पूनम, अंशिका ,ज्योति  ब्रह्मकुमारी सुनीता दीदी तथा उर्मिला दीदी ब्रह्माकुमारी सहित हजारों की संख्या में विद्वान विदुषी उपस्थित रहें।

कार्यक्रम की रूपरेखा एवं शोध संस्थान की प्रगति व्याख्या तथा सरकार से मांग धनसिंह कोतवाल जी के प्रपोत्र एवं शोध संस्थान के चेयरमैन तस्वीर सिंह चपराना ने की।

कार्यक्रम का सफल संचालन प्रधानाचार्य संजीव नागर ने किया।

झलकियाँ

डॉ अशोक चौधरी का सम्मान
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के नेता जी सुभाष चन्द्र बोस एडोटोरियम में 27 नवम्बर को अमर शहीद धन सिंह कोतवाल शोध संस्थान के तत्वावधान में
1857 की क्रांति के नायक कोतवाल धन सिंह गुर्जर जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के रुप में हरियाणा सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री राजेश नागर जी के कर कमलों द्वारा सम्मान प्राप्त हुआ।

झलकियाँ

सूचना स्रोत

श्री संजीव नागर और श्री (डॉ) अशोक चौधरी

प्रस्तुति