सांझी विरासत

सांझी विरासत

विवरण

आज 23 फरवरी, 2025 दिन रविवार को बागपत जिले के डोला गांव में रह रहे एक मुस्लिम गुर्जर परिवार से भेंट करने के लिए गुर्जर समाज सांझी विरासत मेरठ प्रांत के संयोजक अशोक चौधरी, मेरठ महानगर पश्चिम जिला के संयोजक सतेंद्र भड़ाना व वरिष्ठ समाजसेवी श्री रमेश चंद्र खटाना जी दोपहर 2 बजे एडवोकेट रोवल गुर्जर के निवास स्थान पर पहुंचे। डोला गांव में रहने वाले परिवार में चार भाई है, इनमें तीन भाई की संतानें डोला गांव से निकलकर अपने खेतों में बसा-टीकरी के जंगल में मकान बनाकर रहने लगे हैं। ये चेची गोत्र के गुर्जर है। एडवोकेट रोवल गुर्जर बागपत कचहरी में प्रेक्टिस करते हैं। बडे खुशनुमा माहौल में समाज के विषय में चर्चा हुई। इस अवसर पर मारूफ गुर्जर, ताहिर गुर्जर, अफसरून गुर्जर, दानिश गुर्जर, आसियम गुर्जर व मुबारिक गुर्जर उपस्थित थे।

इनके एक भाई डोला गांव में ही निवास करते हैं तथा ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय भी करते हैं। डोला गांव में रहने वाले आसिफ गुर्जर से वार्ता हुई। वो मेरठ में ट्रांसपोर्ट नगर में अपना एक आफिस बनाये हुए हैं।

चित्रशाला

सूचना स्रोत

श्री अशोक चौधरी

प्रस्तुति