सारगर्भित बैठक

सारगर्भित बैठक

दिन रविवार दिनांक 09-03-25 को दोपहर 11 बजे परम्परा लेखन मेरठ प्रांत की परंपरा लेखन कार्यशाला गढ़ रोड स्थित एपेक्स कालोनी 64 एफ हमारे पुरखे न्यास कार्यालय पर सम्पन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता माननीय क्षेत्र संघ चालक एवं हमारे पुरखे न्यास के अध्यक्ष श्रीमान सूर्य प्रकाश जी ने की इस अवसर पर मेरठ कालिज के प्राचार्य श्री डॉक्टर युद्धवीर सिंह विशिष्ट अतिथि रहे तथा संचालन योगेन्द्र त्यागी जी ने किया।

बैठक में आदरणीय क्षेत्र संघ चालक श्री सूर्य प्रकाश टांक जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि

“हम सबको मिलकर भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए कार्य करना है। जितने भी प्रकल्प संघ के द्वारा चल रहे हैं, उन सबका यही उद्देश्य है। परम्परा लेखन के माध्यम से त्यागी, जाट, गुर्जर, राजपूत व ब्राह्मण समाज में हिंदू मुस्लिम धर्म के अनुयायियों को एक साथ लेकर भारत को शक्तिशाली बनाने में निर्णायक भूमिका अदा करनी है।”

बैठक में जाट समाज के संयोजक श्री सुरेन्द्र सिंह सिरोही एवं उनके साथ अंकित बालियान, अमित डबास , मूलचंद वर्मा जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

गुर्जर समाज के संयोजक श्रीमान अशोक चौधरी, सह संयोजिका श्रीमती रीमा सिंह, श्रीमती अनीता रानी, श्रीमती एकता सिंह, डा. पूनम सिंह व श्रीमती सिम्मी भाटी, श्री राजबल सिंह आदि उपस्थित रहे।

त्यागी समाज की तरफ से परंपरा लेखन की प्रांत संयोजिका श्वेता त्यागी जी ने परंपरा लेखन के विषय में विस्तार से अपने अनुभव साझा किये। इस अवसर पर उनके साथ विक्रांत त्यागी एवं निश्चल त्यागी जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

राजपूत समाज की तरफ से श्रीमान राजकुमार तोमर, अजय सोम, रजनी तोमर, एवं पार्थ जी की उपस्थिति रही।

इस अवसर पर श्रीमान सेवा दास जी, श्रीमान दिनेश महाजन जी, श्रीमान राकेश वीर जी, श्रीमान राजकुमार शर्मा जी, डॉक्टर कुलदीप त्यागी जी एवं परंपरा लेखन के लिए प्रांत के संगठक श्रीमान रमेश जी की उपस्थिति रही।

इस कार्यक्रम में परंपरा लेखन की महिला टोली का कार्य देख रही प्रांत संयोजिका श्रीमती रूपा जैन जी का विशेष सहयोग रहा।

सूचना स्रोत

श्री अशोक चौधरी जी

प्रस्तुति