सहयोग

सहयोग

निःशुल्क लाइब्रेरी के लिए दान

अभी विगत में भाई श्री गौरव जैनर जी का जन्मदिवस था। इस शुभ अवसर पर उन्होंने ग्वालियर में एक विचार उच्च शिक्षा ग्रुप द्वारा संचालित निःशुल्क लाइब्रेरी के लिए 2,100/- रुपये दानस्वरुप भेंट किए हैं।

टीम ग्राम पाठशाला श्री गौरव जैनर जी का धन्यवाद व्यक्त करती है और उन्हें उनके जन्मदिवस के शुभ अवसर पर ढेर सारी शुभकामनायें और आशीर्वाद प्रेषित करती है।

दोस्तो, आपके द्वारा अपने गाँव के पुस्तकालय के लिए दिए गए दान से ही गाँवों के पुस्तकालयों का निर्माण और संचालन हो रहा है। इसलिए टीम ग्राम पाठशाला आपसे विनम्र अनुरोध करती है कि अपने परिवार की हर खुशी के अवसर पर अपने गाँव के पुस्तकालय के लिए सांकेतिक दान अवश्य दें🙏

सूचना स्रोत

श्री लालबहार जी

प्रस्तुति