सम्मान
सम्मान पाते श्री अशोक चौधरी

सम्मान

सम्मान

9 मई को मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के बृहस्पति भवन में उत्तर प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री श्री आशीष पटेल व राज्य सभा सदस्य डा लक्ष्मीकांत वाजपेई, अशोक चौधरी को कोतवाल धन सिंह गुर्जर के जीवन में पुस्तक लिखने के सम्मानित करते हुए ।

साथ में है पूर्व राज्यसभा सदस्य ठाकुर विजयपाल सिंह तोमर, हापुड़ की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा नागर, अरुण वशिष्ठ एवं धन सिंह कोतवाल शोध संस्थान के चेयरमैन श्री तस्वीर सिंह चपराणा जी।

सम्मान पाते श्री अशोक चौधरी

सम्मानित अशोक जी का भाव

सन् 1998 में मेरठ के अमर क्रांतिकारी धन सिंह कोतवाल जी पर पहला कार्यक्रम किया गया था, उनके विषय में लिखित जानकारी प्राप्त करने के लिए विश्वविद्यालय मेरठ से गजट की प्रति निकाल कर, उसका हिंदी में अनुवाद कर एक लेख तैयार किया था। तब यह अंदाजा नहीं था कि यह मेरठ से जो धन सिंह कोतवाल जी पर प्रोपेगंडा और लेखन एक सीमित रूप में प्रारम्भ हुआ है, इसका सन् 2025 तक एक विराट स्वरूप उपस्थित हो जायेगा। सन् 2008 में एक लघु पुस्तिका मेरे द्वारा कोतवाल धन सिंह जी के विषय में लिखी गई। आगे और जानकारी प्राप्त होती रही। मेरठ में कोतवाल धन सिंह जी के नाम से अनेक सरकारी और गैर सरकारी भवनों के नाम होते गये, उसके साथ यह भी महसूस किया गया कि कोतवाल धन सिंह जी के विषय में जो भी जानकारी अब तक प्राप्त हुई है, उसे संकलित कर एक पुस्तक पुनः लिखी जाय। अतः जनवरी सन् 2025 में ‘1857 के अमर क्रांतिकारी कोतवाल धन सिंह गुर्जर’ नामक पुस्तक का विमोचन उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री डा सोमेंद्र तोमर द्वारा करवा कर जनता के प्रबुद्धजनों को समर्पित की गई। उस पुस्तक के फलस्वरूप मुझे 9 मई सन् 2025, क्रांति दिवस की पूर्व संध्या पर चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय मेरठ के बृहस्पति भवन सभागार में कोतवाल धन सिंह शोध संस्थान के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री आशीष पटेल जी तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेई, पूर्व राज्यसभा सदस्य ठाकुर विजयपाल सिंह तोमर के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया गया। यह भी एक आनंद की अनुभूति का पल था मेरे लिए।

सूचना स्रोत

श्री अशोक चौधरी

प्रस्तुति