सम्मान
पुरस्कार देते गणमान्य नागरिक

सम्मान

गौरैया संरक्षण हेतु जागरूकता अभियान

पोस्टर प्रतियोगिता में श्री सत्यनारायण धाकड़ हुए सम्मानित

बघेरा (अजमेर)। गौरैया जैसे विलुप्तप्राय: पक्षी के संरक्षण को समर्पित जागरूकता अभियान ‘गौरैया संरक्षण – एक पहल’ के अंतर्गत आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में श्री सत्यनारायण धाकड़, व्याख्याता, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बघेरा, ने अपनी उत्कृष्ट रचनात्मक प्रस्तुति के माध्यम से प्रथम स्थान प्राप्त किया।

पुरस्कार देते गणमान्य नागरिक

इस उपलब्धि पर उन्हें एक विशेष सम्मान समारोह में दुपट्टा, प्रशस्ति पत्र तथा बर्डफीडर भेंट कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान न केवल उनकी कलात्मक प्रतिभा का परिचायक है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण एवं जैव विविधता को बचाने के प्रति उनकी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

कार्यक्रम के दौरान श्री कन्हैयालाल धाकड़ (सेवानिवृत्त टी.आर.ए.), शिवराज कुर्मी एवं प्रख्यात कवि श्री दिनेश कुमार जैन की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने श्री धाकड़ को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे प्रयास युवाओं एवं शिक्षकों दोनों को प्रकृति के प्रति उत्तरदायित्व निभाने की प्रेरणा देते हैं।

गौरतलब है कि ‘गौरैया संरक्षण – एक पहल’ अभियान के माध्यम से स्थानीय स्तर पर पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा लुप्त हो रही गौरैया की प्रजाति को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

सूचना स्रोत

श्री शिवराज जी कुर्मी

पाठ्य विस्तार

चैट जीपीटी

प्रस्तुति