संगोष्ठी

संगोष्ठी

साहित्य मंच -टोडारायसिंह जिला टोंक के तत्वावधान में पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरवास ब्लॉक टोडा रायसिंह, टोंक में स्कूली विद्यार्थियों को शिक्षा एवं यातायात नियमों की संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सवाईराम, ए.एस.आई. थाना मेन्दवास टोंक, विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश जैन भामाशाह बरवास रहे तथा अध्यक्षता भागीरथ मीणा (संस्था प्रधान) ने की।

कार्यक्रम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद ए.एस.आई. महोदय ने बच्चों को साइबर क्राइम, यातायात नियमों एवं बचाव के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि “अनजान व्यक्ति को कोई भी ओटीपी कदापि न बताएं। इसकी सूचना पुलिस थाने में दी जावे।”

इसके अतिरिक्त यातायात नियमों की जानकारी दी गई। सड़क पर हमेशा बाईं ओर चलना चाहिए। ट्रैफिक नियमों का हम सबको पालन करना चाहिए। नशे में या निद्रावश किसी प्रकार का वाहन न चलाएं। वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट का अवश्य उपयोग करें।

ओमप्रकाश जैन ने भी विद्यार्थियों को शिक्षा का महत्व बताते हुए प्रेरणादायी कविता प्रस्तुत की। साथ ही अपने गुरुजनों की आज्ञा पालन कर सतत् परिश्रम करने पर भी जोर दिया गया।

कार्यक्रम में हरिराम, नवरत्न पुलिस कार्मिक एवं किसान नेता देवलाल जाट, शिक्षक गण, विद्यार्थी आदि मौजूद रहे।

झलकियाँ

सूचना स्रोत

शिवराज जी कुर्मी (प्रेरक)

प्रस्तुति