स्कूलों में खुलेंगे ओपन जिम‌

स्कूलों में खुलेंगे ओपन जिम‌

मेरठ में स्कूलों में खुलेंगे ओपन जिम‌ पूर्व राज्यसभा सांसद श्री विजयपाल सिंह तोमर के प्रयासों से

पूर्व सांसद विजयपाल तोमर के प्रयास से ओपन जिम खोलने के लिए पावर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड से एम ओ यू साइन, जिले के सरकारी स्कूलों में खुलेंगे चवालीस ओपन जिम।

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए एक बड़ी सौगात तोहफे में मिली है। पिछले काफी लम्बे समय से जिले के स्कूलों में ओपन जिम खोलने को लेकर कवायद चल रही थी जो पूर्व सांसद विजयपाल तोमर के प्रयासों से परवान चढ़ गई है और जिले के चवालीस स्कूलों में ओपन जिम खोलने के लिए मेरठ प्रशासन और पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के बीच विकास भवन में सीडीओ नूपुर गोयल के मौजूदगी में एम ओ यू साइन हो गया। इस दौरान विजयपाल तोमर के बेटे कृष्ण कुमार, पावर ग्रिड के उच्च अधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि जिला विद्यालय निरीक्षक के अंतर्गत आने वाले 36 इंटर कालेज, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अंतर्गत आने वाले सात प्राथमिक विद्यालयों और एक जिला पंचायत राज अधिकारी के अंतर्गत आने वाले स्थान पर ये ओपन जिम खोले जाएंगे।

सूचना स्रोत

श्री सुमनेश ‘सुमन’ जी

प्रस्तुति