आज, राष्ट्रीय इंटर कॉलेज नूरनगर में तीन दिवसीय स्काउट और गाइड कैंप का विधिवत से समापन हो गया। सभी 238 बच्चों को 13 टीम में बांटा गया। ट्रेनिंग में सिखाई गई बातों को कैंप लगाकर अच्छी तरह से प्रदर्शित किया। ट्रेनिंग में बच्चों को सामाजिक समरसता, साफ सफाई, वृक्षारोपण, देशप्रेम व नर सेवा नारायण सेवा भाव के महत्व को अच्छे से समझाया गया। साथ ही प्राकृतिक आपदा के दौरान डूबते व्यक्ति के जीवन को बचाने के लिए विशेष प्रकार की रस्सी की गांठों की मदद से जीवन को कैसे बचाया जा सकता है ये भी सिखाया…
विशेष स्काउट और गाइड केडिट्स को स्कूल के प्रधानाचार्य एस.के. नागर द्वारा अच्छे कार्य के लिए ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित करते हुए सभी 238 बच्चो को सर्टिफिकेट दिए गए। अंत में स्काउट एंड गाइड विभाग की तरफ से आए मोंग्रा जी व आशीष जी का प्रधानाचार्य जी ने आभार प्रकट किया।
कैंप की कुछ झलकियां….

 
 
 
सूचना स्रोत
श्री संजीव कुमार नागर
प्रस्तुति

				
 