आत्मरक्षा

आत्मरक्षा

बालिकाओं ने सीखी आत्मरक्षा की तकनीक

रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निवाई में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत टीम लीडर पूजा गोस्वामी व्याख्याता द्वारा बालिकाओं के दल को आत्मरक्षा की तकनीक का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

इस अवसर पर बालिकाओं को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य गिरिराज प्रसाद गुर्जर ने बताया कि “वर्तमान समय की जरूरत है बालिकाएं आत्मरक्षा में निपुण हों। बालिकाओं को निडर होकर अपनी समस्या विद्यालय एवं परिजनों को आवश्यक रूप से बताना चाहिए इसके लिए राजस्थान सरकार द्वारा चुप्पी तोड़ो, मुंह खोलो अभियान भी चलाया गया है। प्रशिक्षण में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के निर्देशानुसार चार सप्ताह की कार्यशाला रखी गई है। शिविर में बालिकाओं को व्यायाम, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, मार्शल आर्ट, एवं कराटे, प्राथमिक चिकित्सा,पंच एवं किक, बचाव के तरीके, महिला सुरक्षा आदि के बारे में जानकारी दी जा रही है। बालिकाएं रानी लक्ष्मी बाई को आदर्श मानकर नेतृत्व , साहस, निडरता, आत्मविश्वास, टीमवर्क की भावना सीख रही हैं। प्रतिदिन के प्रशिक्षण से बालिकाओं के मुख पर तेज और आत्मविश्वास देखा जा सकता है। प्रशिक्षण शिविर में कालिका पेट्रोलिंग यूनिट राजस्थान पुलिस द्वारा भी प्रशिक्षण की योजना है। चार सप्ताह के विशेष प्रशिक्षण के बाद उक्त बालिकाओं का दल विद्यालय की कालिका यूनिट कहलाएगा, जो दुश्मन पर मां कालिका की भांति दमन करने का साहस रखती हो।”

झलकियाँ

सूचना स्रोत

श्री गिरिराज प्रसाद गुर्जर

प्रस्तुति