सेवा भारती

सेवा भारती

सेवा भारती धौलपुर निःशुल्क कोचिंग सेंटर में जाने का अवसर मिला। बच्चों को डा. सूरज सिंह नेगी साहब द्वारा चलाई जा रही, पाती मुहिम के बारे में जानकारी दी गई। पत्र में कोई भी व्यक्ति अपने मन के विचारों को स्वतंत्र रूप से लिपिबद्ध कर सकता है। जबकि मोबाइल के माध्यम से जो मैसेज भेजा जाता है वो स्थाई नहीं होता है।
इसके बाद कोचिंग सेंटर पर, बच्चों के पत्र, पुस्तक से पत्र वाचन करवाया गया। सेन्टर पर बच्चों के पढ़ने हेतु पुस्तक भेंट की गई।
सभी विद्यार्थियों को, पहला सुख निरोगी काया, पर जानकारी देकर ओम का उच्चारण करवाकर प्राणायाम करवाया गया।
कार्यक्रम में श्री अखिलेश पाराशर, शिक्षक श्री प्रदीप त्यागी मौजूद रहे।

सूचना स्रोत

श्री शिवराज जी कुर्मी

प्रस्तुति