शास्त्रीय संगीत का कार्यक्रम

शास्त्रीय संगीत का कार्यक्रम

11 मार्च, 2025 स्पिक मैके द्वारा होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज जड़ौदा, मुज़फ्फ़रनगर में शास्त्रीय संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में विख्यात सरोद वादक आदरणीय पंडित बिस्वजीत रॉय जी ने चौधरी ने बेहद मनमोहक प्रस्तुति दी ।

सोसायटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूज़िक एंड कल्चर अमंगस्ट यूथ ( स्पिक मैके ) द्वारा देश भर शास्त्रीय संगीत की एक विशिष्ट श्रृंखला आयोजित की जा रही है जिसमें श्रेष्ठतम कलाकारों द्वारा शिक्षण संस्थाओं में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । एसआरएफ के सहयोग से जड़ौदा स्थित होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज में विख्यात सरोद वादक पंडित बिस्वजीत रॉय चौधरी जी ने बेहद मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किया । देश विदेशों में सम्मानित कलाकार बिस्वजीत रॉय चौधरी ने प्रातः कालीन राग *अहीरभैरव* के आलाप से सुकून का माहौल उत्पन्न कर दिया । उन्होंने विलंबित तीन ताल में उसी राग को विस्तार देते हुए द्रुत लय में बंदिश उच्चतम बिंदु तक पहुंचाया तो श्रोतागण भाव विभोर हो गए । तबले पर प्रतिभाशाली युवा कलाकार श्री अनुराग झा जी ने शानदार संगत प्रदान की ।

कार्यक्रम का शुभारंभ कलाकारों के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवेंद्र दहिया, स्पिक मैके के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय प्रो राधामोहन तिवारी,सुश्री मृदुला मित्तल व सुश्री नीति मित्तल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया । प्रधानाचार्य प्रमेंद्र दहिया ने विद्यालय की ओर से कलाकारों का पुष्पगुच्छ देकर तथा पटका पहनाकर किया । उन्होंने कार्यक्रम को उपहार देकर सम्मानित किया । इसमें डॉ राजीव सिंह ने भी उनका सहयोग किया । धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रधानाचार्य प्रवेंद्र दहिया ने कहा कि देश की अमूल्य सांस्कृतिक विरासत को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने में स्पिक मैके के प्रयासों में विद्यालय सदैव सहयोग करता रहेगा ।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्र लकी ने किया । इस अवसर पर

डॉ राजीव कुमार, सतकुमार, आजाद सिंह, जितेंद्र कुमार, तीर्थ राठी व विशु विशेष रूप से उपस्थित रहे ।