सिलाई मशीन भेंट

सिलाई मशीन भेंट

मोर भाटियान की सुरजा देवी को मिली सिलाई मशीन
टोडारायसिंह
मोर भाटियान गांव की रहने वाली सुरजा देवी केवट को सिलाई करके रोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए अन्त्योदय फाउंडेशन मुंबई की भामाशाह शोभा माथुर द्वारा सिलाई मशीन प्रदान की गई है।
साहित्य मंच टोडारायसिंह के शिवराज कुर्मी ने बताया कि सुरजा केवट के पति रामविलास का 12 मई 2022 को निधन हो गया था, जिसके बाद उनके तीन बच्चों की पूरी जिम्मेदारी उन पर आ गई। उनके सभी बच्चे विद्यालय अध्ययनरत हैं। सुरजा की स्थिति को देखते हुए अन्त्योदय फाउंडेशन मुंबई की भामाशाह शोभा माथुर के आर्थिक सहयोग से उन्हें सिलाई मशीन प्रदान की गई। इस मशीन को रामावतार गुर्जर प्रधानाचार्य, कालूराम बैरवा उप प्रधानाचार्य, अरविंद पाटीदार, भागचंद सैनी, गोविंद सिंह राजावत, किरण चौपड़ा एवं आशा बैरवा के हाथों भेंट किया ।
प्रेरक एवम स्टेट अवॉर्डी शिक्षक दिनकर विजयवर्गीय की इस पहल में विशेष भूमिका भी रही । उन्होंने इस सहायता को साकार करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस अवसर पर शिवराज कुर्मी ने कहा कि वे भविष्य में भी आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अंत्योदय फाउंडेशन मुंबई के माध्यम से कार्य करते रहेंगे । सुरजा ने इस सहायता के लिए अन्त्योदय फाउंडेशन मुंबई, भामाशाह शोभा माथुर, राउमावि प्रधानाचार्य रामावतार गुर्जर, साहित्य मंच संयोजक शिवराज कुर्मी एवं प्रेरक दिनकर विजयवर्गीय का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सिलाई मशीन उनके लिए जीवनयापन का एक महत्वपूर्ण साधन बनेगी।
दिनकर विजयवर्गीय ने बताया कि सिलाई से रोजगार पाकर महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके के लिए अंत्योदय फाउंडेशन मुंबई विधवा, परित्यक्त, तलाकशुदा, जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन देकर सहायता कर रहा है। जिससे वह सिलाई करके अपने परिवार का पालन पोषण कर सके। अंत्योदय फाउंडेशन मुंबई राजस्थान सहित देशभर में 150 से अधिक निःशुल्क सिलाई मशीने विधवा, परित्यक्त महिला, तलाकशुदा महिला को अंत्योदय सेवकों के माध्यम से देकर रोजगार से जोड़ेंगे। इससे पहले पीपलू की विधवा रेखा देवी सोनी, सरदारपुरा की राजंती गुर्जर को निःशुल्क सिलाई मशीन दी जा चुकी है। फाउंडेशन जिले में महिलाओं, बालिकाओं के सशक्तिकरण एवं उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण बैच भी चला रहा है। अब तक अन्त्योदय फाउंडेशन मुंबई टोंक जिले में 9 बैच सिलाई प्रशिक्षण के भी चला चुका है ।

सूचना स्रोत

श्री शिवराज जी कुर्मी

प्रस्तुति