मानक महोत्सव

मानक महोत्सव

आज दिनांक 15.10.2025, दिन बुधवार को होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जड़ौदा, मुजफ्फरनगर के सभागार में भारतीय मानक ब्यूरो शाखा देहरादून के द्वारा विश्व मानक दिवस 2025 के अवसर पर ‘मानक महोत्सव’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य वैश्विक अर्थव्यवस्था में मानकीकरण के महत्व के बारे में नियामकों, उद्योग और उपभोक्ताओं के बीच जागरूकता बढाना था।

इस मानक महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, मुख्य वक्ता सदस्य राज्य महिला आयोग सपना कश्यप, नेशनल सैक्रेटरी आई.आई.ए. कुशपुरी, प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया, डॉ. राजीव कुमार, आदित्य दहिया, राजीव वर्मा, बी.आई.एस. रिर्सोस पर्सन डॉ. अनन्या राणा, भुवनेश त्यागी, नीरज शर्मा, दीपक, सचिन करानिया, कैप्टन प्रवीण चौधरी, अर्पित चौधरी, आदित्य कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और विजय त्यागी, प्रधानाचार्य एवं समाजसेवक ने अभिभावकों और सभी विद्यार्थियों को यह समझाया कि

“मानकों के द्वारा किसी भी क्षेत्र में अनूठी गुणवत्ता लाई जा सकती है। अतः आप अपने जीवन में मानकों को अपनायें। मानक दिवस पर विद्यार्थियों द्वारा तैयार किये गये विभिन्न विज्ञान के मॉडलों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी को अभिभूत किया।

मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने बताया कि

“मानक हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि भारत मानक ब्यूरो हमारे जीवन को सुरक्षित एवं सुदृढ बनाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप भारत में जगह-जगह पर जागरूकता अभियान, जागरूकता रैली आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।”

अपने सम्बोधन के अन्त में उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को शपथ दिलवाई, जिसमें यह प्रण लिया गया कि हम देश को सुदृढ एवं वैश्विक स्तर पर बढावा देने के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन जिम्मेदारी से करेंगे एवं दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले विभिन्न उत्पादों की गुणवत्ता का भी ध्यान रखेंगे।

डॉ. अनन्या ने भारत मानक ब्यूरो की महत्ता को समझाते हुए बताया कि किस प्रकार मानक ब्यूरो हमारे दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाली खाद्य उत्पादों के लिए अपनी भूमिका को निभाता है, साथ ही साथ दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाले विभिन्न विद्युत संयत्र एवं आभूषण आदि के लिए गुणवत्ता के आधार पर मानक तैयार करता है, जो मानक सुरक्षा और विश्वास की नींव है इसके बिना किसी भी क्षेत्र में समानता नहीं आ पायेगी। मानक ब्यूरो के अपने-अपने मानक हैं जैसे – गोल्ड पर एच.यू.आई.डी. नम्बर होता है, एल.पी.जी. गैस सिलेण्डर हॉलमार्क आदि होते हैं।

इसके पश्चात धर्मवीर बालियान ने यह बताया कि

“मानक ब्यूरो की आवश्यकता क्यों पड़ी। उन्होंने बताया कि यह श विषय है किसी भी बदलाव के साथ-साथ जिन्दगी में अपने खान-पान का ध्यान रखना चाहिए। आजकल बाजार में लोकल उत्पाद बिक रहे हैं इन उत्पादों में गुणवत्ता और सुरक्षा नहीं है क्योंकि आजकल उत्पादों में मिलावट करते है जिस कारण हमारे जिन्दगी और स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है, इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय मानक ब्यूरो की शुरूआत की गयी है ताकि कोई भी किसी भी उपभोक्ताओं के साथ धोखा न कर सके।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित अतिथियों (कुशपुरी, आर्यनराज कौशिक, कैप्टन प्रवीण चौधरी, धर्मवीर सिंह बालियान) आदि ने कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को बी.आई.एस. की महत्ता के बारे में समझाया।

विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। विभिन्न रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम (गणेश वन्दना, मानक गीत, नृत्य, भांगडा, रंगीलो म्हारो ढोलना नृत्य आदि) में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मंच का संचालन आदित्य दहिया व शुभम कुमार ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मेंटर रूपेश कुमार, दीपक योगी, सागर धीमान, नितिन बालियान, रजनी शर्मा, जितेन्द्र कुमार आदि का विशेष योगदान रहा।

प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने उपस्थित सभी अतिथियों, अभिभावकों का कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए व अपना बहूमूल्य समय देने के लिए आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य राजकीय इ.का., कम्हेडा डॉ. रणवीर सिंह ने अपने सम्बोधन के साथ राष्ट्रगान कराकर कार्यक्रम का समापन किया।

सूचना स्रोत

श्री प्रवेंद्र दहिया जी

पाठ्य उन्नयन और विस्तार व प्रस्तुति 

चैट जीपीटी