तीज उत्सव

तीज उत्सव

गुर्जर समाज कल्याण परिषद्,पंचकूला द्वारा अपने गुर्जर भवन, सेक्टर 10 के प्रांगण में तीज उत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन में दो सौ पचास से भी अधिक महिलाओं और बच्चों ने भाग लेकर आयोजन की खूबसूरती को अर्श पर ला दिया। विभिन्न तरह की रंग-बिरंगी पोशाकों में बच्चों और महिलाओं ने नृत्य, अंताक्षरी, गीत-संगीत और झूला झूलकर समारोह का आनंद लिया और अपनी खुशी का इज़हार किया।
इस अवसर पर गुर्जर भवन को गुब्बारों और फूलों से सजाया गया था। आयोजन 12 बजे से लेकर 4 बजे सायं तक चलता रहा।
इस अवसर पर संस्था के प्रधान एड. राजेंद्र छोकर, महासचिव इंजीनियर राजवीर सिंह ‘राज़’, सचिव श्री जगमाल सिंह, पूर्व प्रधान श्री मामचंद छोकर, उपप्रधान श्री राजेंद्र चौहान, श्रीरायसिंह प्यारेवाला, जाने माने मंच संचालक श्री पूनिया जी, सोलन से श्री सत्यवीर सिंह, श्री हजारीलाल, श्री अम्बरीष भाटी, श्री महीपाल सिंह, आदेश कुमार, विपुल कुमार, गोपाल चंद, भवन का कार्यालय स्टाफ और अन्य कई सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे।
श्रीमति संतोष, श्रीमती स्टेफी, श्रीमती किरण और अन्य सभी प्रबुद्ध नारियों का इस समारोह के प्रबंधन और संचालन में सराहनीय योगदान हेतु परिषद् उनका हृदय से आभार व्यक्त करती है और उनकी प्रशंसा करती है।
समारोह के अंत में सभी ने स्वादिष्ट खाने का भी भरपूर आनंद उठाया।

चित्रशाला

सूचना स्रोत

इं. राजवीर सिंह ‘राज’

प्रस्तुति