उपलब्धि का शिलालेख

उपलब्धि का शिलालेख

संसदीय कार्य मंत्रालय पिछले 36 वर्षों से केन्द्रीय विद्यालयों के लिए युवा संसद प्रतियोगिताएं आयोजित करता आ रहा है। केन्द्रीय विद्यालयों के लिए युवा संसद प्रतियोगिता योजना के अंतर्गत, श्रृंखला की चौंतीसवीं प्रतियोगिता 2023-24 के दौरान केन्द्रीय विद्यालय संगठन के 25 क्षेत्रों में फैले 150 केन्द्रीय विद्यालयों के बीच आयोजित की गई। इसमें क्षेत्रीय विजेता बबीना कैंट का विवरण प्रस्तुत है।

युवा संसद योजना का उद्देश्य युवा पीढ़ी में आत्म-अनुशासन की भावना, विभिन्न विचारों के प्रति सहिष्णुता, विचारों की उचित अभिव्यक्ति और लोकतांत्रिक जीवन शैली के अन्य गुणों को विकसित करना है। इसके अलावा, यह योजना छात्रों को संसद विधियों और प्रक्रियाओं, चर्चा और बहस की तकनीकों से भी परिचित कराती है और उनमें आत्मविश्वास, नेतृत्व की गुणवत्ता तथा प्रभावी तरीके से बात कहने की कला और कौशल विकसित करती है।

सूचना स्रोत

प्रधानाचार्य महोदय और गूगल

प्रस्तुति