वल्लभ भाई पटेल जयंती

वल्लभ भाई पटेल जयंती

दिनांक 31/10/2025 को एकता दिवस के पावन अवसर पर श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय दनकौर में एक विचार संगोष्ठी का कार्यक्रम किया गया जिसका आयोजन कला संकाय की समाजशास्त्र विषय के आचार्य डॉ. राजीव पांडेय के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन तथा लौह पुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके करके किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. राजीव पांडेय जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गिरीश कुमार वत्स जी ने की। उन्होंने लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी को याद करके कहा कि आप ही आधुनिक अखंड भारत के निर्माण कर्ता हैं। आपके लिए सदैव राष्ट्र ही सर्वोपरि रहा। आपके अदम्य साहस को याद करते हुए उप प्राचार्या डॉ. रश्मि गुप्ता जी ने आपको एकता का कर्णधार बताया। साथ ही डॉ. प्रशांत कन्नौजिया ने आप जैसा कोई दूसरा भारत माता का सपूत न देखा कहकर याद किया। डॉ. अजमत आरा में कहा कि हजारों साल नरगिस अपनी बेनूरी पर रोती है तब जाकर होता है ऐसा दीदावर पैदा कहते हुए अपनी बात रखी। इतिहास विषय की प्राध्यापिका डॉ. नाज़ परवीन ने आपके बारदौली सत्याग्रह से देश को एकीकृत करने तक के इतिहास पर चर्चा की। डॉ निशा शर्मा ने आपको एक आदर्श राजनेता के रूप में याद किया। साथ ही श्री अमित नागर सर ने आपको राष्ट्र एकता के नायक के रूप में याद किया। डॉ. सूर्य प्रताप राघव ने आपको राष्ट्र की एकता का सूत्रधार बताया। कार्यक्रम का धन्यवाद कला संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ देवानंद सिंह ने सभी का धन्यवाद देकर किया । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। कार्यक्रम में डॉ. शशि नागर, डॉ. रश्मि जहां, मिस काजल कपासिया, डॉ प्रीति सेन, डॉ. शिखा, डॉ. अजमत आरा, डॉ नीतू सिंह, डॉ अखिल, मिस चारु, मिस सुनीता, मिस रुचि शर्मा, डॉ. रेशा, श्री महिपाल, प्रीति शर्मा, मिस नगमा सलमानी, डॉ. कोकिल, डॉ. प्रिंस त्यागी आदि प्राध्यापकों सहित महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाया।