रहती देवी ओमप्रकाश जैन चैरिटेबल ट्रस्ट एवं विभावरी
05-10-2025
रहती देवी ओम प्रकाश जैन चैरिटेबल ट्रस्ट तथा विभावरी के संयुक्त तत्वावधान में सम्मान समारोह एवं कवि गोष्ठी का आयोजन दीनानाथ स्ट्रीट स्थित श्री बालेश्वर कुमार जैन के निवास पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ राम विनय शर्मा ने की तथा संचालन विभावरी सचिव डॉ विजेंद्र पाल शर्मा ने किया। विनोद भृंग की वाणी वंदना से आरंभ हुई गोष्ठी में देहरादून से पधारे श्री कृष्ण दत्त शर्मा कृष्ण तथा सहारनपुर से श्री राम कुमार शर्मा को अंगवस्त्र, माला, सम्मान पत्र, श्रीफल तथा सम्मान राशि भेंट कर ‘साहित्य सागर सम्मान’ से अभिनंदित किया गया।
इस अवसर पर देहरादून से पधारे ओज के सशक्त हस्ताक्षर श्रीकांत श्री, गीत ग़ज़ल की विख्यात कवयित्री मीरा नवेली, श्रृंगार की अद्भुत रचनाकार महिमा श्री तथा विकास नगर से पधारे माहियाकार पवन कुमार शर्मा के अतिरिक्त आदेश कुमार, प्रत्यूष जैन, वीरेश त्यागी, बालेश्वर जैन, बृजमोहन शर्मा, संदीप शर्मा, रामकुमार शर्मा, डॉ आर पी सारस्वत, कृष्ण दत्त शर्मा कृष्ण, विनोद भृंग, कुदसिया अंजुम, हरिराम पथिक, बृजेश शर्मा, डॉ विजेंद्र पाल शर्मा ने काव्य पाठ किया।
कृष्ण दत्त शर्मा कृष्ण का परिचय डॉ विजेंद्र पाल शर्मा ने तथा श्री राम कुमार शर्मा का परिचय श्री हरिराम पथिक ने प्रस्तुत किया। लगातार आठ वर्ष विभावरी के अध्यक्ष रहे बालेश्वर कुमार जैन ने विभावरी द्वारा उन्हें दिए गए सहयोग के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। संरक्षक सदस्य श्री जे के तायल ने पूरे आयोजन पर अपना वक्तव्य देकर सभी का उत्साहवर्धन किया। अध्यक्ष डॉ राम विनय शर्मा ने समाज में साहित्य की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। संयोजक विनीत राय जैन ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। समारोह में डॉ अजय कुमार शर्मा, डॉक्टर शिवनारायण शर्मा ममता जैन पंकज सैनी, शिखा जैन, दीप्ति सैनी, पंकज जैन, उर्मिला शर्मा, संजय किशोर, विनय रानी जैन,डॉ भुवनेश गुप्ता, भव्य जैन सहित अनेक काव्यानुरागी उपस्थित रहे।
 
 
सूचना स्रोत
डॉ विजेंद्र पाल शर्मा
सचिव, विभावरी, सहारनपुर
मोबाइल 8630178783
प्रस्तुति

				
 