स्वयंसेवक शिक्षक कार्यशाला संपन्न

स्वयंसेवक शिक्षक कार्यशाला संपन्न

वालंटियर प्रशिक्षण हेतु रिसोर्स पर्संस की कार्यशाला

“शिक्षा की बेहतरी में सामुदायिक सहभागिता जरूरी” – मंजू मीणा

“अपना गांव-अपना स्कूल, हो सबसे प्यारा-सबसे न्यारा” – गिरिराज प्रसाद

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय निवाई में वालंटियर प्रशिक्षण हेतु दक्ष प्रशिक्षक की कार्यशाला का शुभारंभ मंजू मीणा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र विजय अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं गिरिराज प्रसाद प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भरथला द्वारा मां सरस्वती के तिलक, पूजन और माल्यार्पण कर किया गया। दक्ष प्रशिक्षक गिरिराज प्रसाद द्वारा अपना गांव अपना विद्यालय सबसे प्यारा सबसे न्यारा बनाने के लिए प्रत्येक गांव से स्वयंसेवक शिक्षक तैयार करने की जानकारी दी। उन्होंने वालंटियर टीचर को जोड़ने, वालंटियर के उद्देश्य कार्य एवं भूमिका, विद्यांजलि कार्यक्रम एसडीएमसी और एसएमसी का गठन, शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न शिक्षा प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए सभी को अपने-अपने पंचायत परिक्षेत्र के सभी विद्यालयों में प्रशिक्षण हेतु आवश्यक निर्देश दिए। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मंजू मीणा द्वारा सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जन सहभागिता से शिक्षा में बेहतरी के प्रयास जरूरी हैं इसके लिए समुदाय में से शिक्षा के प्रति सकारात्मक जुड़ाव रखने वाले विभिन्न कौशलों में प्रशिक्षित व्यक्तियों को जोड़कर अपना गांव अपना स्कूल सबसे अच्छा के संकल्प को सिद्ध करें। इस अवसर पर निवाई ब्लॉक की सभी बयालीस पंचायतों से कार्मिकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यशाला में रामकिशन विजय, ओमप्रकाश गौतम, ताराचंद बैरवा आदि उपस्थित थे।

चित्रदीर्घा