विश्व पर्वत दिवस

विश्व पर्वत दिवस

श्री दादू पर्यावरण संस्थान टोंक,वन विभाग एवं साहित्य मंच -टोडारायसिंह के तत्वावधान में विश्व पर्वत दिवस का आयोजन रा उ मा वि – बस्सी में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवेन्द्र भारद्वाज सेवानिवृत्त उपवन वन संरक्षक, विशिष्ट अतिथि हेमंत सिंह हापावत, निदेशक इको डेरा रिसोर्ट, चांदसेन अध्यक्षता हरिराम गौड़,पेन्टर रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ विश्व पर्वत दिवस पोस्टर विमोचन से किया गया। हेमंत सिंह जी ने बताया कि हमारे आसपास अरावली की हर श्रंखला,हर ढलान और हर वन खण्ड को बचाने की हम सभी की जिम्मेदारी है। अवैध खनन को रोकने का भरपूर प्रयास हो।

मुख्य अतिथि देवेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि अरावली पर्वत सिर्फ पत्थरों और पहाड़ियों की श्रंखला नहीं है। अपितु यह संवेदनशील, जीवन्त और बहु आयामी पारिस्थितिक तंत्र है। इनको बचाने के लिए हम सबको आगे आना होगा।

शिवराज कुर्मी संयोजक ने सभी विद्यार्थियों को विश्व पर्वत दिवस की प्रतिज्ञा का वाचन कर संरक्षण की शपथ दिलाई गई।

बच्चों से पर्वत बचाओ पर पोस्टर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिससे प्रथम स्थान – अंकिता वर्मा , विद्यालय घाटी रेगरान द्वितीय स्थान -खुशी, बस्सी की रही।

अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन टोडा रायसिंह के उड़ान समूह की बालिकाओं बीना एण्ड पार्टी द्वारा पर्यावरण आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत की गई।

नूर मोहम्मद की टीम द्वारा विश्व पर्वत दिवस पर वन्य जीवों पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर बच्चों का मनोरंजन किया।विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में भगवान चौधरी, आशीष विजयवर्गीय, अध्यक्ष सेवा भारती समिति टोडा रायसिंह, उड़ान समूह की सोनिया गुर्जर, रेखा, पुष्पा शर्मा एवं शाला परिवार के शिक्षक गण मौजूद रहे।

झलकियाँ

सूचना स्रोत

शिवराज जी कुर्मी

पाठ्य उन्नयन और विस्तार व प्रस्तुति

चैट जीपीटी
मासिक पत्र