यात्रा वृत्तांत

यात्रा वृत्तांत

दिनांक 25-03-25 को दोपहर 12 बजे सांझी विरासत परियोजना के प्रांत संयोजक अशोक चौधरी व वरिष्ठ समाजसेवी श्री रमेश चंद्र खटाना ने अमरोहा जिले के मुरादपुर गांव के निवासी गुर्जर परियोजना के सम्भल विभाग के सह संयोजक श्री जितेन्द्र भड़ाना जी के निवासस्थान पर मुरादपुर गांव के श्री जगमाल सिंह भड़ाना, रूपक भड़ाना तथा नौनेर गांव के कलस्यान गोत्र के मुस्लिम गुर्जर तथा सम्भल विभाग के सह संयोजक डॉ. छोटे खां के साथ विचार विमर्श किया। नौनेर गांव में बोकन, कटारिया तथा कलस्यान गोत्र के मुस्लिम गुर्जर निवास करते हैं। उसके बाद सम्भल विभाग की सह संयोजिका श्रीमती रेखा रानी जी से उनके निवासस्थान गजरौला में विजयनगर कालोनी में भेंट व चर्चा हुई। गजरौला में सम्भल विभाग के संयोजक श्री विरेन्द्र गुर्जर से वार्तालाप करके परियोजना के संगठन को सक्रिय करने पर विचार हुआ। इसके उपरांत वापसी हुई।

चित्रशाला

वीडियो

सूचना सूत्र

श्री अशोक चौधरी

प्रस्तुति